PAN Card Misused News: ग्वालियर के छात्र को मिला 46 करोड़ का नोटिस...कहीं आपके पैन का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 30, 2024, 8:51 AM IST
Highlights

एक कालेज स्टूडेंट को GST और IT डिपार्टमेंट ने 46 करोड़ रुपए के लेन देन से संबंधित नोटिस भेजा है। जो युवा खुद राेजगार की तलाश में है, उसके नाम पर दिल्ली और मुंबई में कंपनी चल रही है। जिसका टर्नओवर करोड़ाें में है। यह चौकाने वाली खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की है।

ग्वालियर। एक कालेज स्टूडेंट को GST और IT डिपार्टमेंट ने 46 करोड़ रुपए के लेन देन से संबंधित नोटिस भेजा है। जो युवा खुद राेजगार की तलाश में है, उसके नाम पर दिल्ली और मुंबई में कंपनी चल रही है। जिसका टर्नओवर करोड़ाें में है। यह चौकाने वाली खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की है। अगर आपके पास भी इस तरह की कोई नोटिस आती है तो पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें।

GST और IT डिपार्टमेंट ने भेजा छात्र को नोटिस
ग्वालियर निवासी कालेज स्टूडेंट प्रमोद कुमार दंडोतितया की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह पढ़ाई के साथ-साथ एक अदद नौकरी की भी तलाश में है। इसी बीच GST और IT डिपार्टमेंट से उसे एक नोटिस मिला तो वह सन्न रह गया। उसमें लिखा था कि आपके पैन कार्ड के माध्यम से एक कंपनी रजिस्टर्ड की गई है, जो कि वर्ष 2021 से मुंबई और दिल्ली में चल रही है। जिसमें करीब 46 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। यह पढ़कर प्रमोद कुमार के होश उड़ गए।

छात्र ने पुलिस में दर्ज कराई शिाकायत
प्रमोद दंडोतिया का कहना है कि मैं ग्वालियर में एक कॉलेज का छात्र हूं। आयकर और जीएसटी के नोटिस के बाद मुझे पता चला कि मेरे पैन कार्ड के माध्यम से एक कंपनी पंजीकृत हुई है। जो 2021 में मुंबई और दिल्ली में संचालित हो रही है। मुझे नहीं पता कि कैसे मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और लेनदेन कैसे किया गया है। उन्हें इनकम टैक्स से जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित विभाग से बात की। इसके बाद उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को वह दोबारा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा प्रकरण की जांच कर रहे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शियाज के एम ने  बताया कि आज एक युवक से आवेदन प्राप्त हुआ कि उसके बैंक खाते से 46 करोड़ रुपये से अधिक की लेनदेन की गई है। इस संबंध में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है, इसके माध्यम से एक कंपनी पंजीकृत की गई है और इतनी बड़ी राशि का लेनदेन किया गया है। उन्होंने बताया कि  प्रकरण की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari last Journey: ताबूत में मोहम्मदाबाद का मुख्तार...10 बजे नमाज-ए-जनाजा...यहां बनेगा आखिरी ठिकाना

 

click me!