mynation_hindi

भाई से ब्रेक क्या हुआ, सलमान की दबंग-3 से बाहर हो गयी ‘बदनाम मुन्नी’

Published : Jul 18, 2019, 02:35 PM ISTUpdated : Jul 18, 2019, 03:12 PM IST
भाई से ब्रेक क्या हुआ, सलमान की दबंग-3 से बाहर हो गयी ‘बदनाम मुन्नी’

सार

असल में कुछ महीने पहले ही अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक हो गया था। वह आजकल अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं। दबंग 3 फिल्म की शूटिंग साठ फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। इस में सलमान के साथ  सोनाक्षी सिन्हा भी है और शूटिंग इन दिनों ज़ोरों पर चल रही है। फिलहाल इस फिल्म का सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं।

सलमान खान अपनी दबंग सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में कुछ कलाकारों को छोड़कर ज्यादातर कलाकार पिछली दो फिल्मों के ही लिए गए हैं। लेकिन इस बार दबंग तीन में बदनाम मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा नहीं दिखेंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में आइटम सांग तो होगा, लेकिन इसमें मलाइका अरोड़ा नहीं होंगी।

क्योंकि उनका सलमान के भाई अरबाज के साथ तलाक हो चुका है और वह आजकल अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं। लेकिन ये खबर बदनाम मुन्नी के प्रशंसकों के लिए अच्छी नहीं है। क्योंकि फिल्म की शूटिंग साठ फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। असल में कुछ महीने पहले ही अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक हो गया था। लिहाजा मलाइका को इस फिल्म में नहीं लिया जा रहा है।

दबंग तीन में सलमान के साथ  सोनाक्षी सिन्हा भी है और शूटिंग इन दिनों ज़ोरों पर चल रही है। फिलहाल इस फिल्म का सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं। सलमान की पिछले दो दबंग फ्रैंचाइची में मलाइका अरोड़ा नज़र आई थीं। लेकिन इस बार वह फिल्म के गायब है। कहा ये जा रहा है कि फिल्म में आइटम सांग भी होगा और इसमें किसी ऐसे कलाकार को लिया जाएगा।

जो मलाइका को टक्कर दे सके। यानी इस फिल्म के रिलीज होने के बाद किसी को ये ना लगे कि फिल्म में मलाइका की कमी है। इस फिल्म को अरबाज खान प्रोडयूस कर रहे हैं। फिलहाल मलाइका ने 'दबंग 3' में काम करने को लेकर सारा मामला साफ कर दिया है। मलाइका ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं है।

मलाइका अरोड़ा सलमान की पहली 'दबंग' में आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' में नज़र आई और उसके बाद 'दबंग 2' में मलाइका 'पांडे जी सीटी' गाने में सलमान के साथ थिरकी थीं। लेकिन उनके फैंस इस बार जरूर उन्हें दबंग-3 में मिस करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दबंग 3 दिसंबर के आखिर तक रिलीज हो सकती है और ये इसकी शूटिंग सिंतबर तक पूरी कर ली जाएगी।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण