पीएम मोदी से मिलने से पहले उनकी पत्नी जशोदाबेन से मिली 'दीदी'

By Team MyNationFirst Published Sep 18, 2019, 9:27 AM IST
Highlights

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल रात को ममता बनर्जी जब दिल्ली के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदबेन भी मौजूद थी। जो मंदिरों के दर्शन कर लौट रही थी। दिल्ली के लिए विमान में सवार होने से पहले जब उन्होंने पीएम मोदी की पत्नी को देखा तो वह उनसे मिलने दौड़ पड़ी। इस दौरान दोनों ने कुछ देर बातचीत की। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात आज शाम को होगी। आज की मुलाकात में ममता बनर्जी राज्य का नाम बदलने और प्रशासनिक मुद्दों पर बातचीत करेंगी। लेकिन पीएम मोदी से मिलने पहले ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन से मुलाकात की। कोलकाता एयरपोर्ट पर जैसे ही ममता बनर्जी ने उन्हें देखा तो वह उनसे मिलने जा पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल रात को ममता बनर्जी जब दिल्ली के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदबेन भी मौजूद थी। जो मंदिरों के दर्शन कर लौट रही थी। दिल्ली के लिए विमान में सवार होने से पहले जब उन्होंने पीएम मोदी की पत्नी को देखा तो वह उनसे मिलने दौड़ पड़ी। इस दौरान दोनों ने कुछ देर बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जशोदाबेन झारखंड और पश्चिम बंगाल की दो दिन की धार्मिक यात्रा के बाद लौट रही थी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जशोदाबेन अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ और ममता बनर्जी ने उन्हें एक बंगाली साड़ी उपहार में दी। जशोदाबेन ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल का आसनसोल धनबाद से महज 68 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पिछले हफ्ते ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा था और मंगलवार को उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने दीदी का शुक्रिया अदा किया था।

पीएम मोदी ममता बनर्जी को दीदी कहते हैं। हालांकि दोनों नेताओं की काफी अरसे से मुलाकात नहीं हुई है। लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जमकर हमले किए थे। वहीं मंगलवार को भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ममता बनर्जी अपने करीबी अफसर राजीव कुमार को बचाने के लिए पीएम मोदी से मिल रही हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच आज शाम साढ़े चार बजे मुलाकात तय है।

click me!