दिल्ली में है मरकज का प्रमुख, क्वारंटिन की आड़ में छिपा है साद

By Team MyNationFirst Published Apr 8, 2020, 1:47 PM IST
Highlights

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस मौलाना साद से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है, लेकिन माना जा रहा है कि क्वारंटिन की अवधि के बाद से ही पुलिस उससे पूछताछ कर सकेगी। मौलाना साद ने सरकारी दिशानिर्देशों की अवहेलना कर पुलिस की चेतावनी के बावजूद मार्च में निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

नई दिल्ली। मरकज का प्रमुख मौलाना साद दिल्ली में ही कहीं छिपा है। पुलिस ने अभी तक दो नोटिस साद को दी हैं, लेकिन वह क्वांरटिन की आड़ में पुलिस के सामने से बच रहा है। दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि मौलाना साद नई दिल्ली के ज़ाकिर नगर इलाके में रह रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस मौलाना साद से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है, लेकिन माना जा रहा है कि क्वारंटिन की अवधि के बाद से ही पुलिस उससे पूछताछ कर सकेगी। मौलाना साद ने सरकारी दिशानिर्देशों की अवहेलना कर पुलिस की चेतावनी के बावजूद मार्च में निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें हजारों की संख्या में लोग और सैकड़ों विदेशी शामिल हुए। मौलाना साद  31 मार्च से लापता है। कहा जा रहा है कि साद अपने चार साथियों के साथ दिल्ली में छिपा है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच को मौलाना साद ने जवाब दिया है और कहा हि वह क्वारंटिन में है। वहीं मरकज के प्रतिनिधि ने इन आरोपों का खंडन किया था कि मौलाना साद फरार है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अब तक सीआरपीसी की धारा 91 के तहत साद को दो नोटिस दिए हैं। नोटिस में पुलिस ने उसे कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है।
 

click me!