मसूद अजहर बैन मामले पर राजनीति तेज, राहुल बोले, चीनी राष्ट्रपति से डरे हुए हैं 'कमजोर मोदी'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, जब चीन भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। 'मोदी की चीन कूटनीति गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही।

click me!