mynation_hindi

आतंक की फैक्ट्री को परिवारवाद पर चला रहा था मसूद अजहर

Siddhartha Rai |  
Published : May 04, 2019, 12:32 PM IST
आतंक की फैक्ट्री को परिवारवाद पर चला रहा था मसूद अजहर

सार

आपने राजनीति में परिवारवाद सुना होगा. लेकिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में भी एक ही परिवार के लोग और आपसी रिश्तेदार इसे आतंक की फैक्ट्री की तरह चला रहे हैं।   

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भारत की लगातार कोशिशों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है। इस आतंकी संगठन की खास बात है कि इसे परिवारवाद की नीति पर चलाया जाता है. इस संगठन में शीर्ष के सभी आतंकी आका एक परिवार से संबंध रखते हैं।

माय नेशन के पास वह डोजियर है जिसे भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान स्थित इस टेरर फैक्ट्री के आतंकियों के ब्यौरे के तौर पर पेश किया और सुरक्षा परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया।

डोजियर के मुताबिक जैश ए मोहम्मद में ज्यादातर शीर्ष पदों पर मौलाना मसूद अजहर के परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार तैनात हैं. खासबात है कि शीर्ष पदों पर बैठे एक ही परिवार के ये आतंकी अपने पद पर जैश ए मोहम्मद की स्थापना के समय से बैठे हैं और इस स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ है।

परिवार की टेरर फैक्ट्री

हालांकि जैश ए मोहम्मद संगठन में नेतृत्व में खास परिवर्तन नहीं हुआ लेकिन भारतीय संसद पर हमला और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर कई जानलेवा हमलों के चलते मसूद अजहर का छोटा भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ अशगर की अहमियत में बड़ा इजाफा हुआ। उसने आतंकी संगठन पर अपना दबदबा कायम किया और 2007 से लगातार अभीतक वह आंतक के सभी ऑपरेशन्स का प्रमुख है।

आतंक की इस फैक्ट्री पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए अजहर ने संगठन के सभी वित्तीय काम का जिम्मा अपने अन्य भाइयों या फिर पत्नी के भाइयों को सौंप रखा था।  

1.    मोहम्मद ताहिर (बड़ा भाई): जैश ए मोहम्मद के बड़े पद पर

2.    इब्राहिम अजहर (बड़ा भाई): अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों का कमांडर

3.    मुफ्ती अब्दुल रऊफ अशगर (छोटा भाई): जैश में सत्ता का वास्तविक केन्द्र और ऑपरेशनल हेड. भारत और अफगानिस्तान में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड।

4.    तल्हा सैफ (छोटा भाई): जैश ए मोहम्मद के पब्लिकेशन डिवीजन का प्रमुख और छात्र संगठन अल मुराबितून का प्रमुख।

5.    मोहम्मद अम्मार (छोटा भाई): साप्ताहिक पब्लिकेशन अल कलाम की जिम्मेदारी।

6.    मौलाना यूसुफ अजहर (रिश्तेदार): बालाकोट में मरकज सैय्यद अहमद शहीद का प्रमुख

7.    अब्दुल रशीद (रिश्तेदार): बहावलपुर में स्थित मरकज उस्मान ओ अली में ट्रेनिंग इंचार्ज

8.    मोहम्मद अन्नास उर्फ अल्लाह डिट्टा (रिश्तेदार): बहावलपुर में स्थित मरकज उस्मान ओ अली में स्टोर प्रमुख।

9.    मंसूर अहमद (रिश्तेदार): बहावलपुर में स्थित मरकज उस्मान ओ अली में डिफेंस प्रमुख।

10. हाफिज जमील (रिश्तेदार): बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह का प्रमुख

पढें अगली खबर: सिर्फ भाईयों को नहीं बेटों और भतीजों को भी आतंकी बना चुका है मसूद अजहर

 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण