बसपा नेता का विवादित बयान: राहुल गांधी 'विदेशी खून' और...

 |  First Published Jul 17, 2018, 2:54 PM IST

बीएसपी के बड़े नेता ने मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए साधा था कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना। सोनिया गांधी के लिए भी बोले थे विवादित बोल। मायावती ने पार्टी से निकाला। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य बताने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नेशनल कोआर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को सभी पदों से हटा दिया है।

मायावती ने कहा कि “मुझे बसपा राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह के भाषण के बारे में पता चला, जिसमें उन्होंने बसपा की विचारधारा के खिलाफ बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरे दलों के नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी भी की। यह उनकी व्यक्तिगत राय है, जिससे पार्टी सहमत नहीं है। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से सभी पदों से हटाया जाता है”।

मायावती ने पार्टी के बाक़ी नेताओं को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गठबंधन नहीं हो जाता। तब तक बयानबाज़ी से बचना चाहिए। इससे पहले लोकसभा चुनावों की तैयारी से जुड़े पार्टी के एक कार्यक्रम में बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह ने आने वाले चुनावों में मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था.

जय प्रकाश ने लखनऊ में बसपा कोआर्डिनेटरों की बैठक में कहा था कि “राहुल गांधी अगर अपने पिता पर गए होते तो कुछ उम्मीद भी थी लेकिन वो अपनी मां पर गए हैं। उनकी मां सोनिया गांधी विदेशी हैं, उनमें विदेशी खून है इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वो भारतीय राजनीति में कभी सफल नहीं हो सकते”।

कांग्रेस बीएसपी के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी समझौते की दिशा में आगे बढ़ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में मायावती को उनके किसी नेता कांग्रेस अध्यक्ष और सोनिया गांधी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ गया

click me!