mynation_hindi

पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश कीः विदेश मंत्रालय

Published : Feb 27, 2019, 03:56 PM ISTUpdated : Feb 27, 2019, 04:08 PM IST
पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश कीः विदेश मंत्रालय

सार

- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, वायुसेना ने पाकिस्तान का हमला नाकाम करते हुए एफ-16 मार गिराया, मिग-21 की पहुंचा नुकसान, पायलट लापता।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को तबाह करने से इस्लामाबाद में बेचैनी बढ़ गई है। करीब 300 आतंकियों के खात्मे  से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की है। बुधवार सुबह हुई पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के एफ-16 विमान को  मार गिराया।  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'हमने विश्वसनीय सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हमला किया था। हमें जानकारी मिली थी कि जैश भारत में आतंकी हमला करना चाहता था। इसके खिलाफ भारत ने वायुसेना का इस्तेमाल किया था।' इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी मौजूद थे। 

रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हमने पाकिस्तान के प्रयास को विफल करते हुए उसके एक विमान को मार गिराया। इस दौरान हमारे एक मिग 21 बाइसन को नुकसान पहुंचा है। विमान का पायलट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उनके कब्जे में है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान का पता लगाया और तुरंत जवाब कार्रवाई की। हमारे जवानों ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को आकाश से पाकिस्तान की जमीन में नीचे गिरते देखा। इस संघर्ष में दुर्भाग्य से हमारा भी एक मिग 21 विमान नष्ट हो गया।' 

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स में लापता पायलट की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन के तौर पर की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिग 21 बाइसन के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन लापता हैं।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे