mynation_hindi

एबीपी न्यूज से मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून की छुट्टी, वजह को लेकर अटकलें

Published : Aug 02, 2018, 07:51 PM IST
एबीपी न्यूज से मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून की छुट्टी, वजह को लेकर अटकलें

सार

देश के बड़े मीडिया हाउस एबीपी न्यूज से बड़ी खबर है। इस बड़े मीडिया संस्थान के एडिटोरियल के कर्ताधर्ता मिलिंद खांडेकर ने इस्तीफा दे दिया है। खांडेकर के साथ प्राइम टाइम प्रजेंटर पुण्य प्रसून वाजपेयी पर भी गाज गिरी है। मिलिंद यहां मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत थे।

एबीपी के मैनेजिंग एडिटर रहे मिलिंद ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि “ठीक 14 साल और आठ दिन हो गए। आज ABP न्यूज़ में मेरा आख़िरी दिन था। लिखने के लिए बहुत सारी अच्छी यादें हैं, फिलहाल आप सबका धन्यवाद। आगे की जानकारी जल्दी दूँगा”।

इस पोस्ट के ठीक 12 घंटे बाद मिलिंद के फेसबुक अकाउंट पर अगली पोस्ट में उनके नए कदम की जानकारी दी गई है। पर पोस्ट बहुत कुछ कहता है, जिसमें लिखा है कि “उम्मीद करता हूं कि अब मैं वास्तविक पत्रकारिता कर पाउंगा”।


मिलिंद की बातें स्पष्ट करती हैं कि संस्थान के थिंक टैंक से उनकी पटरी नहीं जम रही थी। माय नेशन के सूत्रों के मुताबिक चैनल के प्रबंधकों की असली नाराजगी पुण्य प्रसून वाजपेयी के शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ से थी, जिसमें लगातार सरकार के खिलाफ पूर्व नियोजित विचारधारा के तहत खबरें चलाई जा रही थी। प्रोग्राम के साथ दिक्कत ये थी कि जिन बयानों और तथ्य को आधार बनाकर सरकार की जबरदस्ती आलोचना की जाती थी वो सच्चाई के उलट होती थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज और प्रसून वाजपेयी की जमकर खिंचाई हो रही थी। सबूत के साथ कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मास्टर स्ट्रोक का झूठ सामने आया। इसकी रिपोर्टिंग भी हुई।

"

इन तमाम वजहों से पुण्य प्रसून वाजपेयी पर शो में संशोधन और सच दिखाने के लिए कहा जाने लगा लेकिन पुण्य और मिलिंद ने इसका विरोध किया। दोनों की तरफ से बात प्रबंधन के सामने रखी गई कि शो चलेगा तो हम संस्थान के हिस्से रहेंगे। इस शर्त को आनंद बाजार पत्रिका ग्रुप ने खारिज कर दिया और नतीजन इन दोनों पत्रकारों को संस्थान को अलविदा कहना पड़ा। एक और बड़े चेहरे अभिसार शर्मा को 15 दिनों के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है यानि कि वो पखवाड़े भर एबीपी न्यूज़ पर नज़र नहीं आएंगे।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे