गुरुवार को शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम पांच बजे होगी। हालांकि इस बैठक से पहले मंत्रियों के मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा होना तय है। ऐसा माना जा रहा है कि आज अपनी पहली बैठक में मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक आज शाम को पांच बजे होने जा रही है। जाहिर है इससे पहले शपथ लेने वाले मंत्रियों के मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा हो जाएगा। फिलहाल अभी तो कयासों का दौर जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह को पीएम नरेन्द्र मोदी फिर गृहमंत्री बनाया जा सकता है जबकि अमित शाह को वित्त मंत्रालय दिए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है।
गुरुवार को शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम पांच बजे होगी। हालांकि इस बैठक से पहले मंत्रियों के मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा होना तय है। ऐसा माना जा रहा है कि आज अपनी पहली बैठक में मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
गुरुवार को देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी शपथ ली। पीएम मोदी के साथ ही 24 कैबिनेट, 24 राज्य मंत्री और 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी। फिलहाल नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के सहयोगी दलों को भी इस मंत्रिमंडल में जगह दी है।
हालांकि जनता दल(यू) इसमें शामिल नहीं हुआ है। फिलहाल इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल कैबिनेट में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, राम विलास पासवान समेत कई युवा चेहरों को शामिल किया गया।
मोदी कैबिनेट में आधी आबादी को भी पूरी तवज्जो दी गयी है। इसमें छह महिलाओं को मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण, हरसिमरत कौर और स्मृति ईरानी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि साध्वी निरंजन ज्योति, देबोश्री चौधरी, रेणुका सिंह सरुता को राज्यमंत्री बनाया गया है।