अखिलेश यादव ने भी अपने बंगले में पत्नी डिंपल यादव व बच्चों के साथ के साथ प्रवेश किया। पहले अखिलेश ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और फिर गृह प्रवेश किया। पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकार बंगलों का आवंटन रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पिछले साल अखिलेश यादव असंल गोल्फ सिटी में चले गए थे। हालांकि जिस वक्त उन्होंने अपना सरकारी बंगला खाली किया तो उस वक्त उन पर बंगले में तोड़फोड़ करने के आरोप भी लगे थे।
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी सियासी परिवार मुलायम सिंह यादव परिवार के बीच भले ही दिल की दूरी कम न हुई है, लेकिन कदमों की दूरी तो जरूर कम हो गयी है। असल में लखनऊ के सबसे ज्यादा पॉश माने वाले विक्रमादित्य मार्ग पर अब पूरा यादव परिवार बस गया है। इस मार्ग पर अभी तक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल के निजी आवास थे और अब इसमें एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का भी नाम जुड़ गया है। पूरे यादव परिवार के बंगले एक दूसरे के बहुत करीब हैं।
अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नया पता 1-विक्रमादित्य मार्ग हो गया है। अभी तक अखिलेश अंसल गोल्फ सिटी के विला में रह रहे थे। जबकि इस महीने ही एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अपने परिवार के साथ इसी मार्ग पर बने अपने बंगले में आज चुके हैं। मुलायम के गृह प्रवेश में अखिलेश यादव और उनका परिवार गायब था जबकि शिवपाल ने मुलायम से नाराजगी के कारण इस गृह प्रवेश कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी थी।
फिलहाल अखिलेश यादव ने भी अपने बंगले में पत्नी डिंपल यादव व बच्चों के साथ के साथ प्रवेश किया। पहले अखिलेश ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और फिर गृह प्रवेश किया। पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकार बंगलों का आवंटन रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पिछले साल अखिलेश यादव असंल गोल्फ सिटी में चले गए थे।
हालांकि जिस वक्त उन्होंने अपना सरकारी बंगला खाली किया तो उस वक्त उन पर बंगले में तोड़फोड़ करने के आरोप भी लगे थे। हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है। फिलहाल अखिलेश यादव के नए बंगले से कुछ ही दूरी पर एसपी का मुख्यालय है। विक्रमादित्य मार्ग पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व शिवपाल यादव तीनों के आवास होने के साथ ही एसपी के स्वामित्व वाले लोहिया ट्रस्ट्र, जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट भी हैं।