मशहूर क्रिकेटर की पत्नी हुई गिरफ्तार, पति पर मैच फिक्सिंग का भी लगा चुकी हैं आरोप

By Team MyNationFirst Published Apr 29, 2019, 1:54 PM IST
Highlights

सोमवार सुबह कोर्ट से मिली जमानत। पुलिस पर लगाया दबाव में परेशान करने का आरोप। अमरोहा पुलिस ने रात को मेडिकल के बाद जिला अस्पताल में ही रखा था।
 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने घरेलू हिंसा का आरोप झेल रहे मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी की हसीन जहां को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हसीन जहां पर शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से हसीन जहां को जमानत मिल गई।

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद लंबे समय तक मीडिया में छाया रहा था। आरोप है कि हसीन जहां बीती रात को शमी के अमरोहा स्थित घर सहसपुर पहुंची। वह बेटी बेबो और उसकी आया के साथ घर में दाखिल हो गईं। हसीन की घर में मौजूद सास और देवर से नोकझोंक हुई। हसीन के जबरन घर में घुसने के बाद शमी की मां ने हसीन जहां के खिलाफ तहरीर दी। मां का आरोप है कि हसीन जबरदस्ती घर में घुस गई और उन्हें बाहर निकाल दिया। सूचना के बाद पुलिस ने हसीन जहां को घर से हिरासत में ले लिया है। फिलहाल हसीन जहां को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। हसीन जहां के उनके साथ मारपीट का दावा करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराया था।

उधर, इस तरह हिरासत में लिए जाने के पर हसीन जहां ने आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी की पहुंच की वजह से पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। वह वोट डालने के लिए यहां आई थीं। उन्होंने पूछा क्यों योगी आदित्यनाथ सरकार यह सब नहीं देख रही है। क्यों मोदी सरकार चुप है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  का क्या हुआ। मैं भी एक बेटी हूं। किस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है। रात 12 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींच कर यहां लाया गया है। मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं। लेकिन पुलिस मुझे इस तरह से प्रताड़ित कर रही है।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच मार्च 2018 से विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के भी गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला कोर्ट में है। पत्नी के साथ विवाद के कारण मोहम्मद शमी का नाम बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था। इसके बाद जांच में बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी को क्लीनचिट दे दी थी और उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई। शमी से पहले भी हसीन जहां की शादी हो चुकी है। पहली शादी से भी उनके दो बच्चे भी हैं। 

click me!