पिछले 24 घंटों में भारत में 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई हैं। देश में नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। वहीं देश में अब तक कुल 26,273 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।
नई दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में भारत में 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई हैं। देश में नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। वहीं देश में अब तक कुल 26,273 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच राज्य में एक दिन में कोरोना के 184 नए केस आए दर्ज किए गए जबकि राज्य में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 27,973 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 550 मौतें हुई हैं।
राजस्थान के अलावा ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और एक ही दिन में राज्य 591 मामले सामने आए हैं। जबकि 453 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 16,701 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में 5,259 मामले सक्रिय हैं और 11,330 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा झारखंड में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5187 तक पहुंच गई है वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 46 मौतें हुई हैं।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक ही दिन में 704 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य के इंदौर में एक दिन में 145 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 5,906 के स्तर तक पहुंच गए हैं। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 21,082 हो गई है वहीं राज्य में अबतक 698 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई है।