पाकिस्तान ने धारा 370 का विरोध करने के लिए ब्रिटिश सांसद को दी थी घूस

By Team MyNation  |  First Published Jul 18, 2020, 10:35 AM IST

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर (पीओके) की यात्रा के लिए ब्रिटेन के एक संसदीय समूह को पाकिस्तान 30 लाख पाकिस्तानी रुपये की घूस दी थी।

नई दिल्ली। अकसर भारत के खिलाफ आग उगलने वाली ब्रिटिश सांसद के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर (पीओके) की यात्रा के लिए ब्रिटेन के एक संसदीय समूह को पाकिस्तान 30 लाख पाकिस्तानी रुपये की घूस दी थी।  जानकारी के मुताबिक यह धन समूह को 18 से 22 फरवरी के बीच पीओके का दौरा करने के लिए समूह की अध्यक्ष लेबर सांसद डेबी अब्राहम को दिए गए थे।

असल में ये समूह पाकिस्तान की सरकार के एजेंडे पर काम करता है और पाकिस्तान सरकार और खुफिया एजेंसी इस समूह को आर्थिक मदद देती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के रजिस्टर ये तथ्य उजागर हुए हैं कि 'ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन कश्मीर (एपीपीजीके) को 18 फरवरी को पाकिस्तान सरकार से 29.7 लाख से 31.2 लाख पाकिस्तानी रुपये की घूस मिली थी।  असल में सभी संसदीय समूहों के लिए यह नियम है कि 1,500 पाउंड से अधिक मूल्य के लाभ या धन पाने पर उन्हें इसकी घोषणा संसदीय रजिस्टर में करनी होती है। जिसके बाद ये तथ्य सामने आए हैं। कुछ महीने पहले ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका ई-वीजा वैध न होने के कारण दुबई भेज दिया गया था। उसके बाद वह पाकिस्तान पहुंचीं थी और प्रधानमंत्री इमरान खान से मिली थी।

अब्राहम की इस यात्रा का खर्च पाकिस्तान उठाया था।  असल में एपीपीजीके में विभिन्न दलों के ब्रिटिश सांसद हैं और इसमें पाकिस्तानी मूल के सांसद भी हैं जो भारत के खिलाफ आग उगलते हैं और पाकिस्तानी सरकार इन्हें आर्थिक मदद देती रहती है। वहीं ये पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के एजेंड पर काम करते हैं। हालांकि एपीपीजीके द्वारा पाकिस्तान से घूस लेने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस समूह को 17 सितंबर 2018 को उसी वर्ष 17-20 सितंबर के बीच गुलाम कश्मीर की यात्रा के लिए लगभग 12,000 पाउंड दिए थे। डेबी अब्राहम लगातार कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भारत सरकार की आलोचक रही है। वह भारत सरकार के खिलाफ अकसर बयान देती रहती है। 

click me!