mynation_hindi

बेरहम मां ने बीमार नवजात को अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे फेंका

Published : Jul 23, 2019, 08:27 PM ISTUpdated : Jul 24, 2019, 07:40 PM IST
बेरहम मां ने बीमार नवजात को अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे फेंका

सार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल अस्पताल की चौथी मंजिल से एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को फेंक दिया। इस बच्चे का पिछले 57 दिनों से इलाज चल रहा था।   

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां केजीएमयू में बीते 57 दिनों से बीमार बेटे का इलाज करा रही एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मां ने बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी भी बताई। हालांकि, बाद में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो मां ने नवजात को नीचे फेंकने की बात कबूल ली। फिलहाल, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इस महिला ने 23 अप्रैल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवजात को जन्म दिया था। जन्म के बाद नवजात पीलिया बीमारी से ग्रसित हो गया। इसकी वजह से बच्चे का लीवर खराब हो गया। 26 मई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडकिल कॉलेज (केजीएमयू) रेफर कर दिया। उसी दिन उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात महिला का पति और देवर ट्रामा सेंटर के बाहर सोए थे। ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल पर पीडियाट्रिक विभाग में बच्चा एडमिट था। डॉक्टरों ने सुबह पांच बजे मां को दूध पिलाने के लिए दिया। इस दौरान उसने बच्चे को ऊपर से फेंक दिया। शुरुआत में महिला ने बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी सुनाई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज से मां की झूठी कहानी का सच सामने आ गया। यह परिवार कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के धुरिया गांव का रहने वाला है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित