mynation_hindi

लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्री हुईं BJP में शामिल

Published : Jan 03, 2019, 11:29 AM IST
लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्री हुईं BJP में शामिल

सार

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाली हस्ती बीजेपी में शामिल हुई हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियां बीजेपी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। 

2019 में लोकसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी अपनी पार्टी मजबूत बनाने में जुटी हुई है। इन सबके बीच गुजरे जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। ऐसा माना जा रहा है कि मौसमी चटर्जी का बीजेपी में शामिल होना पार्टी को पश्चिम बंगाल में मजबूत बनाएगा।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाली हस्ती बीजेपी में शामिल हुई हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियां बीजेपी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। 

जानकारी के लिए बता दें मौसमी चटर्जी से पहले अभिनेत्री रुपा गांगुली, रिमी सेन और गायक बाबुल सुप्रियो प्रमुख हैं। अब संभावना यह जताई जा रही है कि मौसमी चटर्जी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। 

बात करें मौसमी चटर्जी की फिल्मों की तो उन्होंने 2015 में शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' के साथ बॉलीवुड में वापसी की थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद वह फिर इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। 

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था। मौसमी की पहली बांग्ला फिल्म 'बालिका वधू' सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने 1972 में फिल्म अनुराग से बॉलीवुड में कदम रखा था। मौसमी की शादी कम उम्र में ही हो गई थी। उनके पति मशहूर गायक हेमंत कुमार के बेटे रीतेश थे। मौसमी ने 'रोटी कपड़ा मकान', कच्चे धागे, जहरीला इंसान आदि फिल्मों में अभिनय किया है। मौसमी ने संजीव कुमार, जीतेन्द्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित