खुल गया मुगल गार्डन, लाइन में लगने से बचने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

By Team MyNation  |  First Published Feb 6, 2019, 12:41 PM IST

मुगल गार्डन जाने के लिए आप किसी भी साइड से आइए, आपको अंदर जाने के लिए राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर पहुंचना होगा। यहीं से मुगल गार्डन में प्रवेश मिलता है। अगर आप अपने वाहन से आ रहे हैं तो आपको पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर 35 के आस-पास ही मिल जाएगी।

राष्ट्रपति भवन में स्थित दिल्ली का मशहूर मुगल गार्डन आज से खुल गया है। मुगल गार्डन हर साल फरवरी-मार्च में सैलानियों के खुलता है। इस बार मुगल गार्डन जाने वालों की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की गई है। यहां पर जाने वाले लोग लाइन में लगने की झंझट से बचने के लिए अपनी पसंद के टाइम स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाना होगा। 

राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने बताया कि मुगल गार्डन की सैर के लिए बुकिंग के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https://rb.nic.in/ पर जा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर बुकिंग करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जाएगा। इस एसएमएस को  दिखाने का बाद आप लाइन में लगे बिना सीधे अंदर जा सकते हैं। 

मुगल गार्डन जाने के लिए आप किसी भी साइड से आइए, आपको अंदर जाने के लिए राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर पहुंचना होगा। यहीं से मुगल गार्डन में प्रवेश मिलता है। अगर आप अपने वाहन से आ रहे हैं तो आपको पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर 35 के आस-पास ही मिल जाएगी।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि मुगल गार्डन में एंट्री के लिए कोई फीस नहीं लगती है और सोमवार को यह गार्डन मेंटेनेंस के लिए बंद रखा जाता है। आप 6 फरवरी से 10 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मुगल गार्डन घूम सकते हैं। वहीं, 11 मार्च को विशेष तौर पर सैनिकों, पुलिसकर्मियों, दृष्टिहीनों, दिव्यांगों और किसानों को एंट्री दी जाएगी। 

मुगल गार्डन में हजारों किस्म के फूल और पौधे देखने को मिलते हैं यह तो आप जानते होंगे। लेकिन इस बार एक नया फूल आपके लिए यहां है, जो इससे पहले कभी मुगल गार्डन में नहीं देखा गया। यह है ऑरेंज ट्यूलिप। यह दूसरे ट्यूलिप्स से अलग हैं। 


 

click me!