माय नेशन की खबर का असर: असम में भारत विरोधी बयान देने वाली प्रोफेसर गिरफ्तार

By Hemanta Kumar NathFirst Published Feb 18, 2019, 6:42 PM IST
Highlights

खबरों के मुताबिक गुवाहाटी के आइकन कॉमर्स कॉलेज के इंग्लिश विभाग की असिस्टेंड प्रोफेसर पापरी जेड बनर्जी को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। पापरी ने पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के चालीस शहीदों के उपर कई विवादित टिप्पणियां की थी। 

गुवाहाटी- माय नेशन ने गुवाहाटी के कॉलेज में पढ़ाने वाली असिस्टेंड प्रोफेसर की विवादित टिप्पणियों के बारे में सबसे पहले खबर दिखाई थी। जिसके बाद उनके उपर कार्रवाई की गई। 
खबरों के मुताबिक गुवाहाटी के आइकन कॉमर्स कॉलेज के इंग्लिश विभाग की असिस्टेंड प्रोफेसर पापरी जेड बनर्जी को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। पापरी ने पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के चालीस शहीदों के उपर कई विवादित टिप्पणियां की थी। 

जहां पूरा देश पुलवामा के कायराना हमले पर शोक जाहिर कर रहा है। वहीं पापरी बनर्जी ने 15 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘आतंकवाद भले ही इस्लामी हो सकता है लेकिन कर्म भारतीय सिद्धांत है।’

मल्लिका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ’45 बहादुर जवान कल मारे गए। यह युद्ध नहीं था। उन्हें पलटवार करने का भी मौका नहीं मिला। यहां कायरता की हदें पार कर दी गईं। इसकी वजह से भारतीयों के दिल टूट गए। लेकिन सुरक्षाबल घाटी में कर क्या रहे हैं? वह उनकी महिलाओं का बलात्कार करते हैं। आप उनके बच्चों को निशाना बनाकर हत्याएं करते हैं। आप उनके पुरुषों की हत्या करते हैं। मीडिया लगातार उन्हें नीचा दिखाता है। और आप उम्मीद करते है कि किसी तरह का प्रतिशोध नहीं होगा? क्या आप जानते हैं? हो सकता है कि आतंकवाद इस्लामिक हो लेकिन कर्म भारतीय सनातन धर्म का सिद्धांत है। जाईए उसपर मनन कीजिए।’

बहुत से लोगों ने इस प्रोफेसर की पोस्ट पर सख्त आपत्ति जताई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर की गई। 
जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चांदमारी थाने में पापरी बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 
इससे पहले आइकन कॉमर्स कॉलेज ने पापरी बनर्जी को उनकी विवादित टिप्पणी के लिए निलंबित भी कर दिया था। 

click me!