mynation_hindi

कांग्रेस ने सभी को बिजली देने का नहीं निभाया वादा-प्रधानमंत्री

 
Published : Jul 19, 2018, 02:50 PM IST
कांग्रेस ने सभी को बिजली देने का नहीं निभाया वादा-प्रधानमंत्री

सार

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपल्ब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने बिना देर किए सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के वादे पर काम करना शुरु किया। सरकार बनने के बाद हम बिना देरी किए इस मुहिम में जुट गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नमो एप के जरिये दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर हर घर तक बिजली नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने 2009 तक सभी घरों में बिजली पहुचाने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया। 

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपल्ब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने बिना देर किए सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के वादे पर काम करना शुरु किया। सरकार बनने के बाद हम बिना देरी किए इस मुहिम में जुट गए। 

उन्होंने कहा,  2014 में हमारी सरकार बनने से पहले 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी लेकिन हमने सभी जगहों पर बिजली पहुंचाई। हमने पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश को आजादी मिले 70 साल हो चुके हैं, पर 18,000 गांवों तक बिजली नहीं पहुंच पाई थी। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति थी। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछली सरकारों ने पूर्वोत्तर के विकास पर ध्यान नहीं दिया। अभी तक जितने भी गांव बिजली से वंचित थे, उनमें से करीब 14,582 गांव पूर्वी क्षेत्र में थे।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश