स्थानीय निकाय चुनाव बहिष्कार के निर्णय से असंतुष्ट नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ी

By Team MynationFirst Published Sep 25, 2018, 7:17 PM IST
Highlights

नेकां ने मट्टू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा,‘जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी जुनैद अजीम मट्टू के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे को स्वीकार कर खुश है।’ 

स्थानीय निकाय चुनाव के बहिष्कार के निर्णय से असंतुष्ट नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता  जुनैद अजीम मट्टू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मट्टू ने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए श्रीनगर जिले से स्थानीय चुनाव लड़ना चाहते हैं।

National Conference leader Junaid Azim Mattu resigns from the party, disagreeing with the party over decision to boycott local body and panchayat elections. (file pic) pic.twitter.com/vzSpUqpNaM

— ANI (@ANI)

मट्टू ने ट्वीट किया, ‘आगामी स्थानीय शहरी निकाय (यूएलबी) और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने के पार्टी के निर्णय से अपनी विनम्र असहमति के आधार पर मैंने पार्टी से अपना इस्तीफा जेकेएनसी के महासचिव को भेज दिया है।’ 

Based on my humble disagreement with the party's decision to boycott the upcoming ULB and Panchayat Polls, I have just sent my resignation from the party to the JKNC General Secretary. 1/n

— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu)

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर की लोकतांत्रिक संस्थाओं को गलत प्रतिनिधियों के लिए छोड़ना राज्य को बहुत नुकसान पहुंचाएगा। यह सामाजिक ताने-बाने और सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाएगा।

उन्होंने कहा, ‘इंशा अल्लाह मैं श्रीनगर से यूएलबी चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करूंगा और मैं अपने लोगों की सेवा और शहर की मदद के लिए प्रतिबद्ध बना रहूंगा।’ 

उन्होंने कहा कि वह आज मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे या किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे। मट्टू ने सज्जाद गनी लोन के नेतृत्व में पीपुल्स कांफ्रेंस के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी। बाद में लोन ने अलगाववादी राजनीति छोड़ दी और 2009 में मुख्यधारा की राजनीति में आ गए। मट्टू ने 2013 में लोन का साथ छोड़ दिया और नेकां में शामिल हो गए। 

इस बीच नेकां ने मट्टू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा,‘जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी जुनैद अजीम मट्टू के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे को स्वीकार कर खुश है।’ 

J&K National Conference is pleased to accept the resignation of Junaid Azim Mattu from the basic membership of party.

— JKNC (@JKNC_)

(इनपुट भाषा से भी)

 

click me!