सिद्धू ने पढ़े इमरान की शान में कसीदे, कहा- शपथग्रहण में जाऊंगा पाक

By Team Mynation  |  First Published Aug 2, 2018, 1:12 PM IST

पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को शह देने और सीमापार से लगातार उकसावे के बीच कांग्रेस नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान की तरफ से मिले न्योते को स्वीकार किया है। 

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इमरान के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। सिद्धू ने कहा है कि उनको मिला निमंत्रण व्यक्तिगत निमंत्रण है इसका सियासत से कोई लेना-देना नहीं है।

I respect the foreign policy of the Govt and the country, but this is a personal invitation(Imran Khan's swearing in). I believe sports persons and artists break barriers: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/pS3MJfHMQc

— ANI (@ANI)

 

Its a huge honour for me. Its a personal invitation( for Imran Khan's swearing in) from him and not a political one: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/AQPsO3yLon

— ANI (@ANI)


सिद्धू ने इमरान की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि इमरान पाकिस्तानी राजनीति में एक उम्मीद लेकर आए हैं। संघर्ष के बूते पाकिस्तानी की बिखरी व्यवस्था में उनका उदय हुआ है।
वर्तमान में भारत-पाकिस्तान संबंधों के मद्देनजर सिद्धू ने कहा है कि वो भारत की विदेश नीति का सम्मान करते हैं लेकिन उनको मिला निमंत्रण व्यक्तिगत है। उनके मुताबिक खिलाड़ी और कलाकार दोनों देशों के बीच जमी बर्फ को पिघला सकते हैं।

I respect the foreign policy of the Govt and the country, but this is a personal invitation(Imran Khan's swearing in). I believe sports persons and artists break barriers: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/pS3MJfHMQc

— ANI (@ANI)


आपको बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसके नेता इमरान खान 11 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ले सकते हैं। इमरान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, नवजोत सिद्धू और अभिनेता आमिर खान को निमंत्रण दिया है। सिद्धू के अलावा किसी ने भी इमरान के न्योत पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
खबरों के मुताबिक इमरान पीएम पद की शपथ डी-चौक या परेड ग्राउंड जैसी खुली जगह के बजाय राष्ट्रपति भवन में लेंगे। इमरान के 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है।

click me!