mynation_hindi

अब नवजोत सिद्धू बोले, 'मुसलमान एक होकर वोट डालें तो मोदी सुलट जाएगा'

Published : Apr 16, 2019, 03:14 PM IST
अब नवजोत सिद्धू बोले, 'मुसलमान एक होकर वोट डालें तो मोदी सुलट जाएगा'

सार

चुनाव आयोग द्वारा यूपी में चार बड़े नेताओं को विवादित बयान देने के बाद प्रचार से रोके जाने के बावजूद धर्म के आधार पर वोट मांगने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। 

लोकसभा चुनावों के लिए जोरशोर से चल रहे प्रचार के बीच नेताओं की ओर से विवादित बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा यूपी में चार बड़े नेताओं को विवादित बयान देने के बाद प्रचार से रोके जाने के बावजूद ये सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक विवादित बयान दे दिया है। वह एक रैली में मुसलमानों को एकजुट होकर मोदी के खिलाफ वोट देने के लिए कह रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आपकी यहां 64% आबादी है और आपको एकतरफा वोट डालना चाहिए।

सिद्धू ने बिहार के कटिहार में एक जनसभा को  संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुसलमान भाइयों, ये बांट रहे हैं आपको। ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाके, एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों का वोट बांटकर जीतना चाहते हैं। अगर तुमलोग इकट्ठा हुए, आपकी 64 फीसदी आबादी है यहां पर, आपने एकजुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा।' 

यह भी पढ़ें - आजम खान पर चुनाव आयोग का बैन, बेटा बोला- मुसलमान हैं, इसलिए की कार्रवाई

चुनाव आयोग ने नेताओं की विवादित बयानबाजी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया था। योगी आदित्यनाथ पर 72 जबकि मायावती पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं आजम खान पर विवादित बयानबाजी के लिए 72 और भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण