कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी स्टर्लिंग ग्रुप के निदेशकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Gopal Krishan |  
Published : Jan 05, 2019, 04:33 PM IST
कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी स्टर्लिंग ग्रुप के निदेशकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

सार

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फार्मा कंपनी स्टर्लिंग ग्रुप के चार निदेशकों के खिलाफ खुला गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इन के नाम हैं नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, दीप्ति संदेसरा और हितेश पटेल। इन सभी पर पांच हजार के बैंक फ्रॉड का केस है। यह सभी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेहद करीबी हैं। 

प्रवर्तन निदेशालय ने स्टर्लिंग ग्रुप के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने गैर जमानती वारंट जारी करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका मंजूर कर ली। 

प्रवर्तन निदेशालय आरोपियों द्वारा आयकर विभाग के अधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने की शिकायत के मामले की भी जांच कर रहा है। निदेशालय ने 24 दिसंबर को अदालत को सूचित किया था कि वह एसबीएल के निदेशकों के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराना चाहता है। 

ईडी ने अपने वकील नितिन राणा के जरिए इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका डाली थी। 

यह सभी आरोपी देश से फरार हैं, इसलिए तय समय सीमा के अंदर इनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। इसलिए अदालत ने इन सभी के लिए खुला गैर जमानती वारंट जारी किया है। 

खुले गैर जमानती वारंट के तहत गैर जमानती वारंट के विपरीत मुकदमे के लिये समयसीमा तय नहीं होती।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली