mynation_hindi

उमर के विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी पर दिया विवादित बयान

Gursimran Singh |  
Published : Aug 09, 2018, 07:44 PM IST
उमर के विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी पर दिया विवादित बयान

सार

कई बार पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं नेशनल कांफ्रेंस के मेंढर से विधायक जावेद राणा, छह अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और मेंढर से विधायक जावेद राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। 

जावेद राणा ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'वो कहां हैं, गुजरात में जिन्होंने लाखों लोगों का कत्ल करवा दिया। वो कहां हैं, हम लोगों को आतंकी और दहशतगर्द कहते हैं.. सबसे बड़ा दहशतगर्द, सबसे बड़ा इंसानियत का कातिल हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बना हुआ है।' यह वीडियो छह अगस्त का बताया जा रहा है। 

"

इससे पहले भी राणा विवादित बयान दे चुके हैं। राणा ने अनुच्छेद 35ए और 370 को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। राणा ने कहा था कि 'अगर आर्टिकल 35ए और अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया तो भारतीय तिरंगा कश्मीर में देखने को नहीं मिलेगा।' 

04 मई को राणा ने पत्थरबाजी के लिए भी सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया था। राणा ने कहा था कि मोदी सरकार पत्थरबाजों को पैसे देकर पथराव करा रही है। 'कश्मीर के पत्थरबाज सरकारी एजेंसियों और आरएसएस की देन हैं।'

इससे पहले 19 मार्च को जावेद राणा ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि 'सीमा के पास रहने वाले लोग सीजफायर उल्लंघन के दौरान बीच में मारे जाते हैं। अगर मोदी में हिम्मत है तो उन्होंने आगे जाकर लाहौर पर तिरंगा फहराना चाहिए या फिर कश्मीर को छोड़ देने चाहिए और इस मुद्दे को भूल जाना चाहिए।'

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण