एलओसी के पार लांच पैड्स पर बढ़ीं आतंकी गतिविधियां

Gursimran Singh |  
Published : Aug 09, 2018, 07:31 PM IST
एलओसी के पार लांच पैड्स पर बढ़ीं आतंकी गतिविधियां

सार

ऐसे खुफिया इनपुट हैं कि पीर पंजाल इलाके में 30-35 आतंकी शिविर चल रहे हैं। यहीं से पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं।

नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में बने आतंकी लांच पैड्स पर गतिविधियां बढ़ गई हैं। खुफिया एजेंसियों को ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि आतंकी पाकिस्तान की ओर से किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन की आड़ में भारत में घुसने की फिराक में हैं।
 
जम्मू के आईजी एसडी सिंह जामवाल ने 'माय नेशन' से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हमारे पास इस बात के इनपुट हैं कि बहुत से आतंकी भारत में घुसने की फिराक में हैं। हमने आतंकियों के लांच पैड्स पर कई तरह की गतिविधियां देखी हैं।'
 
"
 
उन्होंने कहा, 'एलओसी के दूसरी तरफ आतंकी कैंप सक्रिय हैं। इन पर नजर रखी जा रही है। हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। हमें लगातार इसकी सूचनाएं मिल रही हैं। हमारी सुरक्षा टीमें पाकिस्तान की ओर से किसी भी हरकत को नाकाम करने के पूरी चौकसी बरत रहे हैं।'
 
ऐसी खुफिया सूचना है कि पीर पंजाल इलाके में 30-35 आतंकी शिविर चल रहे हैं। यहीं से पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली