महाराष्ट्र में 30 हजार के करीब पहुंचे संक्रमित, जानें टॉप पांच राज्यों का हाल

By Team MyNation  |  First Published May 16, 2020, 1:56 PM IST

देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 85,000 को पार कर गई है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 85,940 पर है।  वहीं देश में 53,035 मामले  सक्रिय हैं और इनका इलाज चल रहा है। वहीं देश में 30,152 रोगी ठीक हो चुके हैं  और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।  इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,752 तक पहुंच गई है।

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार पहुंच चुकी हैं वहीं महाराष्ट्र में संक्रमित 30 हजार के करीब पहुंच गए हैं। जबकि राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 8895 तक पहुंच गया है। जबकि  दिल्ली में 123 लोगों की मौत हुई है वहीं 3518 लोग ठीक हो चुके हैं। 

देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 85,000 को पार कर गई है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 85,940 पर है।  वहीं देश में 53,035 मामले  सक्रिय हैं और इनका इलाज चल रहा है। वहीं देश में 30,152 रोगी ठीक हो चुके हैं  और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।  इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,752 तक पहुंच गई है। देश में महाराष्ट्र संक्रमितों की संख्या के मामले में सबसे आगे हैं। राज्य में  संक्रमितों की संख्या 30,000 तक पहुंच गई है। जबकि गुजरात में कोरोना के मामले दस हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 9,900 पार कर गया है।

महाराष्ट्र। राज्य में संक्रमितों की संख्या 30हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के 29100 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक 1068 लोगों की मौत कोरोना से हुई है जबकि 6564 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10108 तक पहुंच गई है जबकि 2599 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 71 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

गुजरात। गुजरात में मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि अब कोरोना संक्रमितों के मामले में राज्य तीसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कुल मामले 9931 हैं वहीं 606 लोग कोरोना से मारे गए हैं जबकि अब तक 4035 लोग ठीक हो गए हैं।

दिल्ली। दिल्ली में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं।  जबकि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 8895 तक पहुंच गए हैं। जबकि 123 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं 3518 लोग ठीक हो गए हैं।

राजस्थान। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4727 तक पहुंच गई है जबकि 125 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके अलावा 2677 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पातालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

click me!