mynation_hindi

तमिलनाडु में एक ही दिन में आए कोरोना के चार हजार के करीब मामले, 69 मरीजों की मौत

Published : Jul 12, 2020, 09:32 AM IST
तमिलनाडु में एक ही दिन में आए कोरोना के चार हजार के करीब मामले, 69 मरीजों की मौत

सार

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,591 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और इसके बाद राज्य में ठीक होने वालों मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 85,915 हो गई। जबकि राज्य में अभी  46,410 मरीजों का इलाज चल रहा है।

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना में मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है और राज्य अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,965 नए मामले सामने आये और इस दौरान 69 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,34,226 हो गए।  वहीं 69 मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,898 हो गई। 

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,591 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और इसके बाद राज्य में ठीक होने वालों मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 85,915 हो गई। जबकि राज्य में अभी  46,410 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में शनिवार को  37,825 नमूनों की जांच की गई और इसके बाद राज्य में अब तक जांचे नमूनों की संख्या बढ़कर 15,66,917 हो गई।

 राज्य की राजधानी चेन्नई में कोरोना संक्रमण के 1,185 नए मामले सामने आए है और इसके बाद यहां कुल संख्या 76,158 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि चेन्नई में तमिलनाडु आवास बोर्ड के भवन में 1,000 बिस्तरों वाली अस्पताल को तैयार किया गया है और यहां पर जरूरी आर ओ संयंत्र (जल शुद्धिकरण संयंत्र) , गीजर और अन्य उपकरण भी लगाये गये हैं।

वहीं शहर के अंबत्तुर क्षेत्र में बोर्ड के बहुमंजिला भवन में 5,000 बिस्तरों का भी अस्पताल तैयार है। इसके अलावा राज्य सरकार ने कोविड मरीजों के लिए मदुरै में भी 1,000 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मरीजों के इलाज के लिये एलोपैथी के साथ ही सिद्ध एवं अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की अनुमति दी गई है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण