बीस हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित, एक ही दिन में पचास की मौत

By Team MyNationFirst Published Apr 22, 2020, 2:17 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोनावायरस के मामले 19,000 के स्तर को पार कर चुके हैं और 20,000 के करीब हैं। वहीं इस बीच, मरने वालों की संख्या 640 हो गई है।  इसके साथ ही देश में कोरोनोवायरस के 1,300 से अधिक नए मामले दर्ज  किए गए हैं और एक ही दिन में 50 मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच गई है। जबकि एक ही दिन में पचास लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 1,300  नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के मामले बीस हजार के करीब पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोनावायरस के मामले 19,000 के स्तर को पार कर चुके हैं और 20,000 के करीब हैं। वहीं इस बीच, मरने वालों की संख्या 640 हो गई है।  इसके साथ ही देश में कोरोनोवायरस के 1,300 से अधिक नए मामले दर्ज  किए गए हैं और एक ही दिन में 50 मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई है। मंगलवार को 1,383 नए मामले आने के बाद भारत में कुल मामलों की संख्या 19,000 से अधिक हो गई है और अब 20,000 के करीब है। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 640 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कुल मामलों में कुल 15,474 सक्रिय मामले शामिल हैं, जबकि 3,870 या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं।  महाराष्ट्र में 5218 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात में 2,178 मामले और दिल्ली में  2,156 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं राजस्थान में 1,659, तमिलनाडु में 1,596 और मध्य प्रदेश में 1,552 मामले दर्ज किए गए है जबकि उत्तर प्रदेश में, कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1,294 है। इसके बाद तेलंगाना में 928 और आंध्र प्रदेश में 757 है। वहीं केरल में 427, कर्नाटक में 418, पश्चिम बंगाल में, 423, जम्मू और कश्मीर में 380, हरियाणा में 254 और पंजाब में 245 मामले दर्ज किए गए हैं।
 

click me!