छठ पर्व पर जा रहे हैं घर तो जरुर पढ़ें यह खबर

By Team MyNationFirst Published Nov 9, 2018, 6:52 PM IST
Highlights

पूर्वांचल के सबसे बड़े त्योहार छठ पर्व के मौके पर भारतीय रेल में भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन इस बार रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनों का ऐलान किया है। 

ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थन रेलवे द्वारा जारी की हुई जानकारी के मुताबिक गया, भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच कई विशेष ट्रेनें चलेंगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इन्हें पूजा स्पेशल ट्रेन नाम दिया है। 
यह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली-मुंबई व देश के अन्य हिस्सों से बिहार पहुंचेंगी। इन ट्रेनों को त्योहारों के अवसर पर ही विशेष रुप से शुरु किया गया है। 

यात्री सुविधा के मद्देनजर पूजा त्योहार-2018 के दौरान गया, भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच का परिचालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/fOHgY11gxx

— East Central Railway (@ECRlyHJP)

 उत्तर रेलवे ने भी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। इन ट्रेनों का परिचालन पिछले महीने ही शुरू हो चुका है। इनमें से कई ट्रेनें इस महीने के आख‍िर तक चलेंगी। 

More Festival Special trains by NRly on various popular rail corridors... pic.twitter.com/t0wnkrc0Uz

— Northern Railway (@RailwayNorthern)
click me!