कांग्रेस विधायक के घर एनआईए का छापा...बरामदगी ने चौंकाया

By Team Mynation  |  First Published Aug 1, 2018, 4:25 PM IST

मणिपुर राइफल्स के शस्त्रागार से हथियार सितंबर 2014 से 2018 के शुरुआती महीने के बीच गायब हुए थे। दो बार से कांग्रेस विधायक हैं यमथोंग हाओकीप

मणिपुर राइफल्स के शस्त्रागार से हथियार गायब होने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राज्य में कांग्रेस विधायक यमथोंग हाओकीप के घर पर छापा मारा। उनके घर से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं। इनमें पुलिस महानिदेशक के पूल से गायब हुई एक पिस्तौल भी शामिल है। 

एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार, अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखी में सैकुल से दो बार के कांग्रेस विधायक हाओकीप के यहां सोमवार को छापा मारा था। एजेंसी मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे (शस्त्रागार) से चार साल के अंतराल में 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने के आपराधिक मामले की जांच कर रही है। ये हथियार सितंबर 2014 से 2018 के शुरुआती महीने के बीच गायब हुए थे। राज्य सरकार ने एनआईए से मामले की जांच करने का आग्रह किया था। 

प्रवक्ता ने बताया कि विधायक के परिसर से 26.40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमत के सोने के गहनों के साथ (डीजीपी शास्त्रागार से गायब हुई) 9 एमएम की एक पिस्तौल, अमेरिका में बनी एक पिस्तौल और मैगजीन, अन्य गैरलाइसेंसी पिस्तौल, दो बंदूकें और 45 गोलियां बरामद हुई हैं। 

अब तक हथियार गायब होने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। तीन 9 एमएम की पिस्तौलें भी बरामद हो चुकी है। राज्य सरकार मणिपुर राइफल्स गैरीसन के शस्त्रागार से पिस्तौल गायब होने के बाद एक आईपीएस अधिकारी समेत चार वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर चुकी है। 
 

click me!