भारत की कंपनी 1600 एम्पलॉइज की करेगी छंटनी, 2024 में ये दिग्गज कारोबारी भी कर रहे हैं जॉब कट

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Feb 17, 2024, 11:14 AM IST

छंटनी के पीछे की वजह बाजार में कम्पनी के जूते और स्नीकर्स की कम होती डिमांड है। लोग महंगी चीजों पर खर्च कम कर रहे हैं, चूंकि ब्याज दर और किराए में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका असर प्रोडक्ट्स की कीमत पर पड़ा है। इसी वजह से बड़े-बड़े स्पोर्ट्सवियर कम्पनियों में डिमांग कम देखी जा रही है।

Nike Jobs cut 2024: साल की शुरुआत में ही रोजगार को लेकर एक बुरी खबर आई है। जानी मानी स्पोर्ट्सवियर कम्पनी नाइकी के 1600 से ज्यादा कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। कुल कर्मचारियों में से करीबन 2 फीसदी कर्मचारियों की जॉब जा सकती है। कम्पनी के मुताबिक, उनके प्रोडक्ट की मांग कम होने की वजह से ऐसा कदम उठाया जा रहा है।

3 साल में 2 बिलियन डॉलर की बचत की प्लानिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिसम्बर महीने में नाइकी ने आने वाले 3 साल की बिजनेस स्ट्रैटजी बनाई है। 2 बिलियन डॉलर की बचत का खाका खींचा है। कम्पनी बचत बढ़ाने के लिए लागत कम करेगी। मैनेजेरियल लेबल पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इसके पीछे की वजह बाजार में कम्पनी के जूते और स्नीकर्स की कम होती डिमांड है। लोग महंगी चीजों पर खर्च कम कर रहे हैं, चूंकि ब्याज दर और किराए में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका असर प्रोडक्ट्स की कीमत पर पड़ा है। इसी वजह से बड़े-बड़े स्पोर्ट्सवियर कम्पनियों में डिमांग कम देखी जा रही है।

आने वाले दिनों में मांग में कटौती का अंदेशा

देखा जाए तो 31 मई 2023 तक नाइकी के कर्मचारियों की संख्या करीबन 83,700 थी। उन्हें भुगतान करने में कम्पनी के 400 से 450 मिलियन डॉलर खर्च हो रहे थे। इसी वजह से मांग में कमी की वजह से कंपनी लागत में कटौती करने में लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाइकी को आने वाले दिनों में मांग में और कटौती का अंदेशा है। उम्मीद जताई जा रही है कि छंटनी का असर कम्पनी के स्टोर और सप्लाई सेंटर के कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा।

क्या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रभाव?

इसके पहले भी तमाम कंपनियों में छंटनी का ऐलान किया है। विदेशी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। आर्टिफ​शियल इंटेलीजेंस के मार्केट में आने के बाद छंटनियों को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। कम्पनी उन पैसों को कृत्रिम बुद्धिमता सेक्टर में निवेश कर सकती है। विदेश की मॉर्गन स्टैलनी, अल्फाबेट गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को सिस्टम, अमेजन, ब्लैकरॉक, ईबे, स्नैप, सिटीग्रुप,वार्नर म्यूज़िक ग्रुप , एस्ट लॉडर ने भी साल 2024 में छंटनी का ऐलान किया है। 

ये भी पढें-Interview: हरे राम पांडे की कहानी सुन रो पड़े थे अमिताभ बच्चन, 35 अनाथ बेटियां पालने में बिकी 15..

click me!