नवीं के छात्र की दोस्त ने नाइन एमएम पिस्टल से गोली मारकर की हत्या, जानें क्या है वजह

By Team MyNation  |  First Published Aug 2, 2019, 8:42 AM IST

जानकारी के मुताबिक दानापुर के बीबीगंज स्थित कॉमर्स इनसाइट एकेडमी में शाम की क्लास चल रही थी। इसी बीच एक छात्र को उसके सहपाठी ने गोली मार दी। गोली गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गयी। गोली लगते ही छात्र क्लास रुम में गिर गया। हालांकि उसे सगुना मोड़ स्थित एक निजी नर्सिग होम ले जाया गया।

पटना। राजधानी पटना के एक कोचिंग क्लास में नवीं के एक छात्र ने अपने दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल हत्या की वजह एक लड़की का होना बताया जा रहा है। जिसको लेकर दोनों में मनमुटाव चल रहा था। लेकिन चौंकाने वाले ये है कि इस हत्या में प्रतिबंधित नाइन एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल गोली मारने वाला छात्र पुलिस की गिरफ्त में आ गया है वह इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दानापुर के बीबीगंज स्थित कॉमर्स इनसाइट एकेडमी में शाम की क्लास चल रही थी। इसी बीच एक छात्र को उसके सहपाठी ने गोली मार दी। गोली गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गयी। गोली लगते ही छात्र क्लास रुम में गिर गया।

हालांकि उसे सगुना मोड़ स्थित एक निजी नर्सिग होम ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने ज्यादा खून बहने के कारण छात्र को मृत घोषित कर दिया। दानापुर के बीबीगंज स्थित कॉमर्स इनसाइट एकेडमी के संचालक रितेश कुमार ने बताया कि दिन के तीन से पांच बजे वाली बैच की कक्षा चल रही थी जबकि पांच बजे वाली बैच के छात्र दूसरी कक्षा में बैठे हुए थे।

इस दौरान क्लास में आशीष नामक छात्र को कुंदन कुमार नाम के साथी छात्र ने गोली मार दी। फिलहाल कुंदन कुमार को नाइन एमएम की पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आशीश नवीं क्लास में पढ़ता है और नासरीगंज स्थित आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है जबकि आरोपित छात्र कुंदन भी नासरिगंज का रहने वाला है।  

बताया जा रहा है कि आशीष पढ़ने में काफी अच्छा था और वह एक महीने से ही कोचिंग जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह एक लड़की के साथ दोनों की दोस्ती होना बताया जा रहा है। हालांकि चर्चा ये भी है कि इस हत्या में एक अन्य छात्र की भी भूमिका है। 

एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों

बताया जा रहा है कि आशीष और कुंदन दोनों ही नासरीगंज स्थित संत डोमिनिक सेवियोज स्कूल में नवीं क्लास में पढ़ते थे। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि हत्या किसी ने की और उसने कुंदन के बैग में पिस्टल रख दी। लिहाजा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कोचिंग में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जिसके कारण इस हत्या का राज खुलना आसान नहीं है। जबकि कोचिंग क्लास में सीसीटीवी लगाना जरूरी है। क्योंकि क्लास में छात्र व छात्रा पढ़ते हैं। 

click me!