पंजाब नेशनल बैंक के हजारो करोड़ का घोटाला करके भागे नीरव मोदी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आज इंग्लैड सरकार ने वहां की अदालत को नीरव के प्रत्यर्पण से संबंधित कागजात सौंप दिए।
बैंकों का हजारो करोड़ रूपया डकार कर विदेश भागे नीरव मोदी को भारत लाकर सजा दिलाने के लिए ठोस कानूनी प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है।
आज इंग्लैण्ड की सरकार को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण से संबंधित कानूनी दस्तावेजों की कॉपी सौंपी गई।
ब्रिटिश अधिकारियों को इस मामले से संबंधित औपचारिक जानकरी भी दी गई। जांच एजेन्सियों के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।
इंग्लैण्ड के गृह मंत्रालय में पिछले कई महीनों से प्रत्यर्पण सम्बंधित आवेदन का मामला लटका हुआ था। अभी दो ही दिन पहले इंग्लैण्ड के गृहमंत्रालय ने उन दस्तावेजों को वहां की अदालत में भेजा है। अब जल्दी ही वहां की कोर्ट में इस मामले मे जल्द सुनवाई शुरु हो जाएगी।
इसके बाद नीरव मोदी को भारत लाकर सजा दिलाना संभव हो पाएगा। इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि नीरव मोदी लंदन के एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनैतिक शरण लेने के फिराक में है।
यह भी देखें- जानिए कहां राजनीतिक शरण लेने की फिराक में है नीरव मोदी
जानकारी के मुताबिक लंदन के द टेलीग्राफ के एक संवाददाता ने उसे लंदन में खोज लिया है। इस संवाददाता के मुताबिक नीरव मोदी लंदन के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है।
लेकिन नीरव मोदी ने संवाददाता के सवालों के जवाब नहीं दिए। द टेलीग्राफ के संवाददाता ब्राउन ने नीरव मोदी से जब पूछा कि आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे, जिसका नीरव ने 'नो कॉमेंट' में जवाब दिया।
नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार है और उसने इस घोटाले को अंजाम अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पीएनबी घोटाले को दिया।