नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार है और उसने इस घोटाले को अंजाम अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पीएनबी घोटाले को दिया। केन्द्र सरकार के आग्रह पर इंटरपोल ने नीरव को अरेस्ट करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया।
नई दिल्ली।
पंजाब नेशनल बैंक का अरबों लेकर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में होने की खबर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनैतिक शरण लेने के फिराक में है।
जानकारी के मुताबिक लंदन के द टेलीग्राफ के एक संवाददाता ने उसे लंदन में खोज लिया है। इस संवाददाता के मुताबिक नीरव मोदी लंदन के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। लेकिन नीरव मोदी ने संवाददाता के सवालों के जवाब नहीं दिए। नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार है और उसने इस घोटाले को अंजाम अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पीएनबी घोटाले को दिया।
केन्द्र सरकार के आग्रह पर इंटरपोल ने नीरव को अरेस्ट करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया। खासबात ये है कि जिस नीरव मोदी को भारत सरकार खोज रही है, वह लंदन में रह रहा है। संवाददाता के मुताबिक वह लंदन के वेस्ट एंड में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है। द टेलीग्राफ के संवाददाता ब्राउन ने नीरव मोदी से जब पूछा कि आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे, जिसका नीरव ने 'नो कॉमेंट' में जवाब दिया।
इसके बाद ब्राउन ने उसके राजनैतिक शरण को लेकर सवाल किया तो उसनें 'सॉरी नो कॉमेंट' में जवाब दिया। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया, लेकिन अब भी वह गिरफ्त से बाहर है। नीरव मोदी के साथ ही उसका फरार मामा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के बाद देश छोड़कर भाग गए थे। इन दोनों ने सरकारी बैंक पीएनबी को करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की चपत लगाई थी। कल ही नीरव मोदी के आलीशान बंगले को तोड़ा गया है।
Last Updated Mar 9, 2019, 9:46 AM IST