इमरान की पूर्व पत्नी का तंज, '3 निकाह, 2 तलाक। कौन सी फिल्म देखते हैं नियाजी साहब

Published : Jan 25, 2020, 07:32 PM IST
इमरान की पूर्व पत्नी का तंज, '3 निकाह, 2 तलाक। कौन सी फिल्म देखते हैं नियाजी साहब

सार

इमरान खान ने कुछ दिन पहले एक बेतुका बयान दिया था। उनका कहना था कि भारतीय फिल्मों के कारण ही पाकिस्‍तान में परिवार टूट रहे हैं और सेक्‍स क्राइम बढ़ गया है। इसके लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि फिल्‍मों के जरिये पश्चिमी संस्‍कृति व अश्‍लीलता लोगों तक फैल रही है। जबकि अब इमरान खान के इस बयान पर उनकी पत्नी ने उन्हें कठघरे में खड़ा किया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भारतीय फिल्मों पर किया गया कटाक्ष अब उनकी ही मुसीबत बनता जा रहा है। इमरान खान ने कहा था कि  भारतीय फिल्मों के कारण पाकिस्तान में तलाक हो रहे हैं और घर टूट रहे हैं। यही नहीं इमरान खान ने कहा कि फिल्मों में सेक्स के कारण बलात्कार की घटनाएं भी हो रही हैं। लेकिन अब इमरान खान का यही बयान उनकी मुसीबत बन रहा है। क्योंकि इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने इमरान खान से सवाल पूछा है कि वह कौन सी फिल्म देखते हैं। क्योंकि वह तीन निकाह कर चुके हैं और दो बार उनका तलाक हो चुका है।

इमरान खान ने कुछ दिन पहले एक बेतुका बयान दिया था। उनका कहना था कि भारतीय फिल्मों के कारण ही पाकिस्‍तान में परिवार टूट रहे हैं और सेक्‍स क्राइम बढ़ गया है। इसके लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि फिल्‍मों के जरिये पश्चिमी संस्‍कृति व अश्‍लीलता लोगों तक फैल रही है। जबकि अब इमरान खान के इस बयान पर उनकी पत्नी ने उन्हें कठघरे में खड़ा किया है।

रेहम ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर कहा कि जिस आदमी ने तीन निकाह किए हों और दो बार तलाक दिया है। वह कह रहा है कि फिल्मों के कारण तलाक हो रहे हैं और परिवार टूट रहे हैं। लेकिन इमरान खान को बताना चाहिए कि वह कौन सी फिल्म देखते हैं। रेहम खान ने कहा कि कि इमरान ने तीसरी शादी ऐसी महिला से की है, जिसने अपने पति को तलाक दिया है। .आप किस तरह की फिल्‍में देखते हैं।

गौरतलब है कि इमरान खान भी कई साल तक लंदन में रहे हैं और तब उन्हें एक हीरो के तौर पर जाना जाता था। वहीं अब इमरान खान कहे रहे हैं कि हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्‍मों में अश्‍लीलता परोसी जा रही है, जिससे परिवार बिखर रहे हैं और लोग गलत रास्‍ते पर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इमरान खान ने पहली शादी ब्रिटेन की जेमिमा गोल्‍डस्मिथ से की थी और ये शादी 9 साल तक चली। हालांकि इस दौरान कई अभिनेत्रियों से भी संबंध होने की चर्चा रहीं। लेकिन इसके बाद इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से दूसरा निकाह किया था, लेकिन यह शादी महज 9 महीनें तक चली और इसके बाद इमरान खान ने पांच बच्चों की मां बुशरा बीबी से की। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली