असल में रामपुर में आजम खान के खिलाफ 82 मुकदमें विभिन्न मामलों में दर्ज हैं। वहीं आजम खान की बहन को पिछले दिनों रामपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। क्योंकि उनकी बहन जौहर विश्वविद्यालय के ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष भी हैं। लेकिन आजम की बहन की मुश्किलें सीधे तौर पर अब बढ़ गई हैं। क्योंकि उन पर रामपुर जिला कारागार में स्थित फांसीघर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है।
रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर में सरकारी और गैर सरकारी जमीन कब्जाने के कई मामले दर्ज हैं। लेकिन सरकारी जमीनों को कब्जाने में आजम ही नहीं बल्कि उनकी बहन भी पीछे नहीं है। आजम खान की बहन ने रामपुर जिला कारागार के फांसीघर की जमीन पर अवैध कब्जा किया है। लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। क्योंकि जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में है और जल्द ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
असल में रामपुर में आजम खान के खिलाफ 82 मुकदमें विभिन्न मामलों में दर्ज हैं। वहीं आजम खान की बहन को पिछले दिनों रामपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। क्योंकि उनकी बहन जौहर विश्वविद्यालय के ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष भी हैं। लेकिन आजम की बहन की मुश्किलें सीधे तौर पर अब बढ़ गई हैं। क्योंकि उन पर रामपुर जिला कारागार में स्थित फांसीघर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है।
फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच कराई और उनके खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं। इसकी पुष्टि रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने भी की है। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में जांच के बाद रिपोर्ट तलब की है और एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों ही इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की थी।
सक्सेना ने आरोप लगाया था कि जिला कारागार की जमीन पर 1943 में फांसीघर हुआ करता था। लेकिन फांसी की व्यवस्था खत्म होने के बाद यहां खाली पड़ी जमीन सपा सांसद आजम खां की बहन और आजम खां के करीबी लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। यह जमीन 518 कृषि भूमि में दर्ज है और रामपुर नगर पालिका में सारे रिकार्ड मौजूद हैं। इसके बाद डीएम ने एडीएम प्रशासन एवं एसडीएम सदर को इसके जांच का जिम्मा सौंपा था।