mynation_hindi

इस चीज़ की मदद से सिर्फ 1 रुपये में फसलों की सेहत जान सकेंगे किसान

Published : Nov 30, 2018, 10:39 AM IST
इस चीज़ की मदद से सिर्फ 1 रुपये में फसलों की सेहत जान सकेंगे किसान

सार

 किसान अब सैटेलाइट की मदद से यह पता लगा सकेगा की उनकी फसल की सेहत कैसी है।

अब किसान अपने खेतों और फसलों की दशा जान सकेंगे वो भी सिर्फ एक रुपये में। बता दें एक रुपये में किसान अपनी एक एकड़ जमीन देख सकता है। किसान अब सैटेलाइट की मदद से यह पता लगा सकेगा की उनकी फसल की सेहत कैसी है। इसके अलावा भी खेतीबाड़ी से जुड़ी और कई तरह की एडवांस जानकारियां भी किसानों को कम समय में उपलब्ध हो जाया करेंगी। 

कृषि फील्ड में देश के युवा पूरी जी जान से लगे हुए। उन्होंने कई तरह के स्टार्टअप तैयार कर लिए हैं। युवाओं के इन र्स्टाटअप का प्रदर्शन 1 से 4 दिसंबर तक होने वाले इंटरनेशनल एग्रो टेक इंडिया 2018 फेयर में किया जाएगा। देश में इस तरह के 50 से अधिक स्टार्टअप है, जो कृषि फील्ड पर काम कर रहे हैं। 

इनमें से कई स्टार्टअप सैटेलाइट ऐसे हैं जो बेहतरीन काम कर रहे हैं। गुड अर्थ एवं सीआईआई एग्रोटेक इंडिया के चेयरमैन संजय छाबड़ा ने बताया कि, किसान की आय बढ़े, इसके लिए सरकारी नीतियों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी बड़ी मददगार है। 

किसानों को सैटेलाइट की मदद से पता लग पाएगा की उनके खेत और फसल की सेहत कैसी है। यह कैसे पता लगेगा इस बात का भी विचार किया गया है। दरअसल किसानों को बस इतना करना होगा कि उन्हें अपने मोबाइल से पौधे की फोटो खिंच कर सेंड करनी होगी। इसके बाद जांच के होने पर यह पता चल जाएगा की फसल में किड़ा लगा हुआ है या नहीं। अगर फसल में किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो ऐसी स्थिति में उसे किस दवाई का कितना इस्तेमाल करना है यह तुरंत बताया जाएगा।

हरियाणा-पंजाब करेगा मेजबानी, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

सीआईआई एग्रो टेक इंडिया की मेजबानी हरियाणा और पंजाब करेंगे। जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 8 देशों के 37 विदेशी प्रदर्शकों सहित 195 प्रदर्शकों की सहभागिता भी रहेगी। कनाडा, चीन, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए जैसे देश एग्रो टेक में भाग ले रहे हैं।’
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण