राज्य में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में पिछले एक महीने के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे कोरोना प्रभावित राज्यों से पहुंचे प्रवासियों के लौटने से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार पार हो गई है। राज्य में 480 कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद अब तक 14,095 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 417 तक पहुंच गई है। सोमवार को ही राज्य में 18 कोरोना संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। सोमवार को मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद व बुलंदशहर में दो-दो की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है वहीं जौनपुर, हापुड़, प्रतापगढ़, हरदोई, महराजगंज, जालौन, मैनपुरी और एटा में एक-एक की मौत संक्रमण से हुई है।
राज्य में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में पिछले एक महीने के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे कोरोना प्रभावित राज्यों से पहुंचे प्रवासियों के लौटने से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है। राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 61.10 हो गई है। राज्य में अब तक 8610 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्च हो चुके हैं नहीं राज्य में अब 5064 मामले एक्टिव बचे हैं।
राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में राज्य में सबसे ज्यादा 30 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक लौटे हैं और आशा बहुओं के द्वारा 16,86 लाख प्रवासी श्रमिकों की पहचान की जा चुकी है वहीं पिछले 24 घंटों में पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 पूल वाले 1237 पूल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 417 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और सबसे ज्यादा मौतें आगरा में हुई हैं।