भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 86 हजार, चौबीस घंटे में 103 की मौत

By Team MyNationFirst Published May 16, 2020, 2:02 PM IST
Highlights

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वैश्विक मृत्यु दर 6.92 फीसदी की तुलना में भारत की मृत्यु दर 3.20 फीसदी है।  वहीं मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,970 नए मामले दर्ज किए गए हैंऔर वहीं कोरोना से 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 85,940 तक पहुंच गई।
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों  की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब संक्रमितों की संख्या चीन के करीब पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस 3,970 नए मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 85,940 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वैश्विक मृत्यु दर 6.92 फीसदी की तुलना में भारत की मृत्यु दर 3.20 फीसदी है।  वहीं मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,970 नए मामले दर्ज किए गए हैंऔर वहीं कोरोना से 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 85,940 तक पहुंच गई।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब चीन की तुलना में ज्यादा हो गई है। जिन  में कुल 82,933 लोग संक्रमित हुए थे और 4,633 की मौत हुई थी।  लेकिन भारत में संक्रमितों की संख्या इससे ज्यादा पहुंच गई है। हालांकि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 53,035 है और वहीं 30,152 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,752 लोग अभी तक संक्रमण से मारे जा चुके हैं। भारत की रिकवरी रेट 35 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वैश्विक मृत्यु दर 6.92फीसदी है जबकि भारत की मृत्यु दर 3.20 फीसदी है। वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली देश के दो तिहाई मामले हैं।

मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना के 4595 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में अभी  तक 2283 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 4057 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में 2165 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं संक्रमण से 95 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में संक्रमित संख्या 2461 तक पहुंच गई। जबकि राज्य में 225 लोगों की मौत हुई है जबकि 829 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा तेलंगाना  कोरोना के मामलों की संख्या 1454 तक पहुंच गई है जबकि 938 लोग ठीक हो गए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है।

वहीं आंध्र प्रदेश में 2307 मामले सामने आए हैं जबकि 1252 लोग ठीक हो गए हैं। जबकि कर्नाटक में संक्रिमतों की संख्या 1056 पहुंच गई है और 480 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं हरियाणा और पंजाब में  मामले क्रमशः 818 और 1935 हैं।  जबकि  पंजाब में 32 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बिहार में मामलों की संख्या 1018 तक पहुंच गई है जबकि 438 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मामलों  की संख्या 82 तक पहुंच गई है जबकि 51 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

click me!