दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 293 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2918 तक पहुंच गई है। राज्य में 13 अप्रैल को सबसे ज्यादा 356 नये मामले सामने आए थे। महज एक दिन में इतने ज्यादा मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अपनी रणनीति को बदलने की योजना बना रहा है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है। दिल्ली में एक ही दिन नें 293 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 2918 पहुंच गई है। जबकि शनिवार को ये संख्या 2,625 थी। राजधानी में एक ही दिन में सबसे ज्यादा मामले दूसरी बार आए हैं। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली ने काफी नियंत्रण किया है। जबकि देश के तीन राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में दिल्ली से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 293 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2918 तक पहुंच गई है। राज्य में 13 अप्रैल को सबसे ज्यादा 356 नये मामले सामने आए थे। महज एक दिन में इतने ज्यादा मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अपनी रणनीति को बदलने की योजना बना रहा है। रविवार को ही दिल्ली में कोरोना से आठ मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में अब तक 877 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 1,987 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को ही तीन मीडिया कर्मियों के कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक फ्रीलांसर फोटोग्राफर और दो कैमरा मैन शामिल हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मीडिया कर्मियों की जांच के लिए केंद्र बनाया है। जिसमें टेस्ट के बाद इन लोगों में कोरोना पाया गया है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में ढील नहीं दी जाएगी। क्योंकि सरकार का पूरा ध्यान कोरोना वायरस के मामलों को कम करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाजार या मॉल को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं शराब की दुकानें भी राज्य में बंद रहेंगी।