राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 7,500 पार, एक ही दिन में सामने आए 109 नए मामले

By Team MyNation  |  First Published May 27, 2020, 3:41 PM IST

उधर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने अफसरों को बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए  निर्देश दिए। वहीं  बुधवार को राज्य में कोरोना के 109 नए सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,645 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले  झालावाड़ में दर्ज किए गए हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।  जबकि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां भीलवाड़ा मॉडल भीलवाड़ा जिले में सफल रहा है। लेकिन ये मॉडल राज्य के अन्य जिलों में सफल नहीं हो सका। जिसके बाद से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.5 हजार तक पहुंच गई। वहीं राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 109  मामले सामने आए हैं। राज्य के झालावाड़ जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  64 नए मामले सामने आए हैं।


उधर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने अफसरों को बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए  निर्देश दिए। वहीं  बुधवार को राज्य में कोरोना के 109 नए सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,645 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले  झालावाड़ में दर्ज किए गए हैं। जिले में 64 नए मामले सामने आए हैं।  वहीं जयपुर और भरतपुर में छह-छह मामले दर्ज किए गए। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक सबसे ज्यादा मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं।

जयपुर में अभी तक 1866 मामले सामने आए हैं जबकि जोधपुर में 1,278) मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाक के मुताबिक राज्य में 3,180 मामले सक्रिय हैं जबकि 3,773 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जयपुर में अभी तक सबसे ज्यादा  83 मौतें हुईं, उसके बाद जोधपुर में 17 मौतें और कोटा में 16 मौतें कोरोना से हुई हैं। राज्य के अभी तक कुल 7,536 मामले आए हैं और इसमें से 2,029 मामले प्रवासी से जुड़े हैं। जो हाल ही में अन्य राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से राजस्थान में लौटे हैं। जिसके कारण राज्य में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।

click me!