स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19643 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक राज्य में 682 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 638 नये मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में दूसरी बार छह सौ से ज्यादा संक्रमण के मामले मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को यहां रिकार्ड 798 नये कोरोना संक्रमित मिले थे।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19643 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक राज्य में 682 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमम के 18,783 सैम्पलों की जांच की गई है और इसमें 638 रिपोर्ट पॉजिटिव और 18,145 रिपोर्ट निगेटिव मिली हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बीस हजार के करीब पहुंच गई है और गुरुवार को ये आंकड़ा बीस हजार पार हो जाएगा। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19,005 से बढ़कर 19,643 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है और जिले में अब तक 5496 मामले कोरोना संक्रमण के मिले हैं। जबकि भोपाल में 3782, उज्जैन में 921, मुरैना में 1142, ग्वालियर में 1244, नीमच में 509, जबलपुर में 643, सागर में 471, बुरहानपुर में 432, खंडवा में 454, खरगौन में 417, भिण्ड में 385, देवास में 283, धार में 219, रतलाम में 240, मंदसौर में 233, बड़वानी में 209, रायसेन में 124, राजगढ़ में 150, श्योपुर में 128, बैतूल में 137 मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य के शाजापुर जिले में 169, छिंदवाड़ा 81, रीवा 89, टीकमगढ़ 162, छतरपुर 79, विदिशा 111, पन्ना 58, दमोह 69, शिवपुरी 181, अशोकनगर 66, दतिया 98, हरदा 99, सतना में 59 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही होशंगाबाद 60, बालाघाट 55, नरसिंहपुर 42, डिंडौरी 31, अनूपपुर 32, कटनी 43, गुना 40, शहडोल 46, सीहोर 61, झाबुआ 55, सीधी 42, सिंगरौली 38, आगरमालवा 41, सिवनी 22. निवाड़ी 22, उमरिया 30, अलीराजपुर 33 और मंडला जिले में कोरोना संक्रमण के 10 मरीज मिले हैं।
नौ लोगों की मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें पांच की मौत इंदौर में, दो की भोपाल में और एक- एक की मौत ग्वालियर और सीहोर में हुई है। इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 673 से बढ़कर 682 हो गई है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मौत इंदौर में हुई है और जिले में 278 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है जबकि राजधानी भोपाल में 125 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।