mynation_hindi

नुसरत जहां ने की दुर्गा पूजा, कट्टरपंथी मौलवी बोले धर्म बदल ले

Published : Oct 08, 2019, 06:24 AM ISTUpdated : Oct 08, 2019, 06:52 AM IST
नुसरत जहां  ने की दुर्गा पूजा, कट्टरपंथी मौलवी बोले धर्म बदल ले

सार

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। हालांकि इससे पहले कई बार वह उनके बयानों की शिकार हो चुकी है। लेकिन इस बार कट्टरपंथी मुस्लिम मौलवियों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए। क्योंकि नवरात्र के मौके पर नुसरत ने दुर्गा पूजा में शिरकत की और पूजा भी की। 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की स्टार नुसरत जहां एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा की और डांस भी किया। जिसके कारण एक बार फिर मौलवियों को मिर्च लग गई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि नुसरत जहां को अपना धर्म बदल लेना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। हालांकि इससे पहले कई बार वह उनके बयानों की शिकार हो चुकी है। लेकिन इस बार कट्टरपंथी मुस्लिम मौलवियों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए। क्योंकि नवरात्र के मौके पर नुसरत ने दुर्गा पूजा में शिरकत की और पूजा भी की। नुसरत ने दुर्गा पूजा के मौके पर अपनी पति निखिल जैन के साथ शिरकत की।

लेकिन वह इसके जरिए मौलवियों के निशाने पर आ गई है और उनके कट्टपंथी विचारों के जरिए नुसरत पर हमला किया जाने लगा। अब देवबंद के दारुल उलूम के मौलवी ने कहा कि अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना हराम है। इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। लिहाजा नुसरत को अपना धर्म बदल लेना चाहिए। हालांकि इससे पहले नुसरत के खिलाफ फतवा जारी हो चुका है। लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि ये उनका निजी मामला है। वह सभी धर्मों का सम्मान करती है।

जितनी आस्था उसकी अपने पति के धर्म पर है उतनी ही अपने धर्म के प्रति भी। इस साल नुसरत ने सांसद चुने जाने के बाद संसद में शपथ एक हिंदू सुहागन महिला के तौर पर लिया था। जिसके बाद वह सोशल मीडिया में छा गई थी। सोशल मीडिया में कई लोगों ने उसकी तारीफ भी की थी। पिछले दिनों ही नुसरत ने टीएमसी सांसद मिमी चक्रवती के साथ दुर्गा पूजा के लिए एक विशेष डांस विडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया था। 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण