न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा, पीएम पद का दावेदार हो सकता है ये 'योगी'

By Team MynationFirst Published Jul 28, 2018, 7:01 PM IST
Highlights

भले ही भारतीयों के जेहन में ये सवाल हो या न हो कि भारत में कौन पीएम मोदी के खिलाफ चेहरा हो सकता है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की मानें तो एक नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा है और निकट भविष्य में वह पीएम पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले चुनाव में कौन खड़ा हो सकता है, भले ही भारतीयों को जेहन में यह सवाल हो या न हो, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी राय दे दी है। अखबार का मानना है कि भविष्य में बाबा रामदेव खुद पीएम पद का चुनाव लड़ सकते हैं। 

अखबार में प्रकाशित फीचर का शीर्षक है, 'मोदी के उभार के पीछे खड़ा करोड़पति योगी'। इसमें यह भी बताया है कि कैसे अखबार बाबा रामदेव को डोनाल्ड ट्रंप के समान मानता है। 

इस फीचर में बाबा रामदेव और ट्रंप में समानताओं की ओर ध्यान खींचा गया है। इसमें उनके करोड़ों डॉलर के साम्राज्य का जिक्र है। बाबा रामदेव के स्वदेशी ब्रांड का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अगर ट्रंप के पास 'ट्रंप आर्गेनाइजेशन' है तो रामदेव के पास पतंजलि है। 

दूसरा, दोनों ही टीवी पर आना पसंद करते हैं। दोनों अपने आप में ब्रांड हैं। दोनों किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लें, खलबली जरूर मचाते हैं। यहां तक कि उनके टीवी में दिखाई देने से भी उनके ब्रांड के लिए अवसर बन जाता है। 

अखबार का दावा है कि रामदेव किसी भी प्रधानमंत्री से ज्यादा शक्तिशाली शख्सियत हैं। उसके अनुसार, 'वह राजनीति में नए हो सकते हैं लेकिन वह एक लोकप्रिय व्यवसायी हैं। वह आलोचकों से बचे हुए हैं। कुछ हद तक कानूनी परेशानियों में भी नहीं फंसे हैं। उनके अनुयायियों की बड़ी तादाद है। वह दावा करते हैं कि अच्छे उद्देश्य के लिए व्यापार कर रहे हैं।'

न्यूयॉर्क टाइम्स की मानें तो निकट भविष्य में मोदी और रामदेव के बीच पीएम पद के लिए मुकाबला हो सकता है। क्या वाकई भारत भी ऐसा ही सोचता है। 

click me!