लालू के लाल तेजप्रताप को पहले भाई ने फिर चुनाव आयोग ने झटका दिया

By Team MyNationFirst Published Apr 24, 2019, 6:30 PM IST
Highlights

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को हर तरफ से झटका लग रहा है। पहले तो उनके प्रत्याशी अंगेश कुमार को उनके छोटे भाई और राजद अध्यक्ष तेजस्वी ने टिकट नहीं दिया और अब तेजप्रताप के प्रत्याशी को चुनाव आयोग से भी निराशा हाथ लगी है। 

पटना: तेजप्रताप का समय इन दिनों ठीक नहीं लग रहा है। अपने जिस समर्थक अंगेश कुमार सिंह को टिकट दिलाने के लिए वह पूरे परिवार से लड़ गए थे, उसका नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया। 

तेजप्रताप ने अपने परिवार से बगावत करके अपने समर्थक अंगेश कुमार सिंह को शिवहर से चुनाव लड़वा रहे थे। उन्होंने अंगेश के लिए अपने भाई तेजस्वी से दुश्मनी मोल ले ली थी। 

तेजस्वी ने भी भाई की मांग को ठुकराते हुए शिवहर सीट से फैजल अली को राजद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
 
इससे नाराज होकर तेजप्रताप ने लालू राबड़ी मोर्चा बनाकर राजद से बगावत कर दी थी और अंगेश कुमार सिंह का नामांकन शिवहर से करवा दिया था। तेजप्रताप ने केवल अंगेश के नामांकन में शामिल हुए थे बल्कि उन्होंने प्रचार भी शुरु कर दिया था।

लेकिन बताया जा रहा है कि दस्तावेज पूरे न होने की वजह से तेजप्रताप का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया।  हालांकि चुनवा आयोग ने अभी आधिकारिक रुप से अंगेश का नामांकन रद्द करने का कोई कारण नही बताया है। 
 

click me!