विपक्षी दल भी कर रहे हैं पीएम मोदी की तारीफ, अखिलेश, माया के बाद अब सोनिया ने किया लॉकडाउन का स्वागत

By Team MyNation  |  First Published Mar 26, 2020, 12:50 PM IST

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर डॉक्टरों और चिकित्सकों की रक्षा करने और दवाओं की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की। सोनिया गांधी ने लिखा है कि वह कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन और सहयोग करेंगे।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की तारीफ अब विपक्षी दल भी करने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा  प्रमुख मायावती द्वारा इस फैसले के स्वागत किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी के इस फैसला का स्वागत किया है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख 21 दिन के लॉकडाउन को स्वागत योग्य बताया है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को लेकर कुछ सुझाव भी दिए हैं।

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर डॉक्टरों और चिकित्सकों की रक्षा करने और दवाओं की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की। सोनिया गांधी ने लिखा है कि वह कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन और सहयोग करेंगे। सोनिया ने लिखा है कि इस चुनौतीपूर्णऔर अनिश्चित समय में हमे पक्षपातपूर्ण हितों से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है।

सोनिया गांधी ने सलाह दी है कि केंद्र को छह महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने के लिए कदम उठाना चाहिए और इसके साथ ही बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। सोनिया से पहले समाजवादी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने भी लॉकडाउन के फैसला का स्वागत किया है। मायावती ने कहा कि सरकार को गरीबों को अनाज मुफ्त में देना चाहिए क्योंकि लॉकडाउन होने के कारण गरीबी को खाने की दिक्कत हो रही है और कोई रोजगार नहीं है।

 लिहाजा सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।  इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भी केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को घरों में रहना  चाहिए और इस बीमार से लड़ने के लिए  यही एक तरीका है जिसके कारण इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। गौरतलब है कि अभी तक देशभर में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 649 हो चुकी है जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।

click me!