नए साल से पहले हमले के लिए सीमा में घुस रही थी पाक की बीएटी, सेना ने किया नाकाम

By Gursimran SinghFirst Published Dec 31, 2018, 9:50 AM IST
Highlights

मारे गए आतंकियों का इरादा नए साल पर भारत में आतंकी हमला करने का था। जिसे भारतीय सेना के जवानों नेस्तानाबूद कर दिया है। सेना ने मारे गए दोनों  घुसपैठियों के पास से काफी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया हैं। 

श्रीनगर--भारतीय सेना की चौकी पर हमला करने के लिए सीमा में घुस रही पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएटी का यह दस्ता जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।

घुसपैठिए घने जंगल से होकर सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट जैसे भारी हथियारों से कवर फायरिंग से मदद मिल रही थी।

मारे गए आतंकियों का इरादा नए साल पर भारत में आतंकी हमला करने का था। जिसे भारतीय सेना के जवानों नेस्तानाबूद कर दिया है। सेना ने मारे गए दोनों  घुसपैठियों के पास से काफी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की बीएटी टीम एलओसी के पास जंगलों में भारी असले के साथ आ रही है, जब ये बॉर्डर के पास थे तो पाकिस्तानी सेना ने उनके कवर के लिए लगातार फायरिंग भी की।

इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बैट टीम के इस हमले को नाकाम कर दिया है। इस हमले में भारत ने दो पाकिस्तान सेना के जवानों को भी मार गिराया है। ऑपरेशन को नाकाम करने के बाद सेना के जवानों ने जंगल सर्च अभियान भी चलाया है।

सेना ने बताया कि घुसपैठियों ने फौजियों के कपड़े पहने हुए थे और उनके पास काफी सामान था। उनके पास से काफी हथियार बरामद हुए हैं, जो चीजें बरामद हुई हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय सेना की पोस्ट पर हमला करने के लिए आ रहे थे।

सेना का कहना है कि क्योंकि पाकिस्तानी सेना इस टीम को सुरक्षा देने के लिए फायरिंग कर रही थी, इसलिए हम उनसे अपील करेंगे कि वे अपने दो घुसपैठियों की लाश वापस ले।

दरअसल यह PAK की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है. हैरानी की बात ये है कि BAT में सैनिकों जैसी ट्रेनिंग पाए आतंकी भी हैं. ये LoC में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है।

'बैट' को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है. यह पूरी प्लानिंग के साथ अटैक करती है. ये टीम पहले खुफिया तौर पर ऑपरेशनों को अंजाम देती थी लेकिन बाद में मीडिया की वजह से खबरों में रहने लगी।

click me!