आखिर क्यों भारत का हमदर्द बनने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान

By Team MyNationFirst Published May 9, 2019, 4:05 PM IST
Highlights

भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री बंद है और यह ऑनलाइन स्टोर में भी मौजूद नहीं है। क्योंकि कंपनी के मालिकों में आपस में लड़ाई चल रही है, जिसके कारण रूह अफ्जा का उत्पादन बंद है। बहरहाल भारत में सोशल मीडिया में भी रूह अफ्जा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान का भारत के लिए हमदर्दी दिखाना लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। 

भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला और अपनी जमीन पर आतंकी शिविरों को संचालित करने वाला पाकिस्तान अब भारत का हमदर्द बनने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान में पेय उत्पाद रूह अफ्जा बनाने वाली हमदर्द कंपनी ने भारत में इस पेय उत्पाद को भेजने की पेशकश की है। क्योंकि भारत में इसका उत्पादन बंद है।

बहरहाल भारत में गर्मी का मौसम आते ही रूह अफ्जा की बिक्री बढ़ जाती है। लेकिन इस बार बाजार में ये पेय उत्पाद गायब है। यही नहीं रमजान शुरू हो गया है। लिहाजा भारतीय बाजार में रूह अफ्जा की कमी को देखते हुए पाकिस्तान में इस उत्पाद को बनाने वाली हमदर्द कंपनी ने भारत में रूह अफ्जा को भेजने की पेशकश की है। पाकिस्तान में रूह अफ्जा को बनाने वाली हमदर्द पाकिस्तान ने ट्विट कर ऑफर दिया है कि अगर भारत चाहे तो  'यहां से भिजवा सकते हैं'।

Rooh Afza has been out of stock in India, and their patrons are getting restless.. This is the reason why is out of stock.

And in a kind gesture, Pakistan is offering help!https://t.co/EIxL5MYDYA

— Trak.in (@trakin)

हालांकि भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री बंद है और यह ऑनलाइन स्टोर में भी मौजूद नहीं है। क्योंकि कंपनी के मालिकों में आपस में लड़ाई चल रही है, जिसके कारण रूह अफ्जा का उत्पादन बंद है। बहरहाल भारत में सोशल मीडिया में भी रूह अफ्जा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं।

लेकिन पाकिस्तान का भारत के लिए हमदर्दी दिखाना लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। हमदर्द पाकिस्तान के मुख्य कार्यकारी उसामा कुरैशी ने ट्वीट किया है और उन्होंने इसे वाघा सीमा के जरिए भारत में भेजने का प्रस्ताव दिया है। कुरैशी ने ट्विट किया है कि"हम इस रमजान के दौरान भारत में रूह अफ्जा और रूह अफ्जागो की आपूर्ति कर सकते हैं।

click me!