पुलवामा जैसे आतंकी हमले कराने के फिराक में पाकिस्तान, घाटी में हाई अलर्ट

By Team MyNation  |  First Published Aug 16, 2019, 6:31 PM IST

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी अमन चैन कामय है और ये पाकिस्तान से नहीं देखा जा रहा है। लिहाजा पाकिस्तान में बैठ जैश के आका घाटी में मौजूद अपने आतंकियों को सुरक्षा बलों र हमला करने के लिए तैयार कर रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर ज्यादा गोलाबारी कर रहा है। इसके जरिए पाकिस्तान आतंकियों को भारत की सीमा में घुसपैठ कराने की फिराक में है और अभी तक भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम किया है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में आतंकी की फैक्ट्री के तौर पर कुख्यात पाकिस्तान जम्मू कश्मीर का अमन चैन खत्म करना चाहता है। लिहाजा पाकिस्तान घाटी में फिर से पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को अंजाम देना चाहता है और इसके लिए आतंकियों को घुसपैठ करा रहा है। इसके लिए भारतीय सुरक्षा बल सतर्क है। पाकिस्तान सीमा पर भारी गोलाबारी कर सीजफायर का उल्लंघन करने के साथ ही आतंकियो को सीमापार कराने की कोशिश कर रहा है।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी अमन चैन कामय है और ये पाकिस्तान से नहीं देखा जा रहा है। लिहाजा पाकिस्तान में बैठ जैश के आका घाटी में मौजूद अपने आतंकियों को सुरक्षा बलों र हमला करने के लिए तैयार कर रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर ज्यादा गोलाबारी कर रहा है।

इसके जरिए पाकिस्तान आतंकियों को भारत की सीमा में घुसपैठ कराने की फिराक में है और अभी तक भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम किया है। कल ही भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया था और उसकी चौकियों को खासा नुकसान पहुंचा था।

पाकिस्तान अपनी रणनीति के तहत आतंकियों को सीमा पार कराने के लिए वह लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक पाकिस्तान घाटी में पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं को फिर से अंजाम देने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए वह आतंकियों की मदद कर रहा है।

राज्य में मौजूद सेना, एयर फोर्स समेत सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। क्योंकि घाटी में तेजी से बदलते हालात से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ती जा रही है। फिलहाल भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता से आतंकियों का भी मनोबल गिरा हुआ है।

राज्य में अनुच्छेद 370 लागू करने से पहले ही घाटी में मौजूद ज्यादातर आतंकियों का सफाया किया जा सका है। जो बचे भी हैं वह डरे हुए हैं और पाकिस्तान उनमें जोश भरने की कोशिश कर रही है। एजेंसियों को जानकारी मिली है उसके मुताबिक आतंकी सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और ये फोन उन्हें पाकिस्तानी सेना ने दिए हैं।

सामान्य हो रहे हैं कश्मीर के हालात

घाटी में हालात सामान्यल हो रहे हैं यहां पर आज रात से प्रतिबंध हटाए जाएंगे। राज्य के मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने बाताया कि कश्मीर घाटी में स्कूल सोमवार को खुलेंगे जबकि राज्य के सरकारी कार्यालयों में आज से ही काम शुरू हो गया है। कल से टेलीफोन और अन्य सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

click me!