इमरान खान ने पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल फजीहत' कराई, वीडियो वायरल

By Team MyNation  |  First Published Jun 14, 2019, 12:15 PM IST

 किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एससीओ का 19वां शिखर सम्मेलन चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इसी दौरान इमरान खान ने कुछ ऐसे किया जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

पाकिस्तान का पूरी दुनिया भर में मज़ाक उड़ रहा है। इसकी वजह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद हैं। किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में इमरान खान ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  

दरअसल, इमरान खान इस वीडियो में कभी उठते तो कभी बैठते नजर आ रहे हैं। देखने पर ऐसा लग रहा है कि इमरान को पता ही नहीं है कि हो क्या रहा है। यह वीडियो एससीओ सम्मेलन का है। इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 

He came, he sat, he got up, he sat again. Haters gonna say PM Imran Khan has no manners, I'd say he's still handsome. pic.twitter.com/V2qgTzTxoi

— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat)

वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान दोनों एक साथ सम्‍मेलन स्‍थल पर पहुंचते हैं। इमरान पीएम मोदी से थोड़ा आगे थे। इमरान सम्‍मेलन स्‍थल पर पहुंचते ही अपनी कुर्सी पर बैठ गए। वहीं पीएम मोदी खड़े रहे। इसी बीच रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के आने की घोषणा हुई। 

घोषणा के बाद इमरान खान खड़े हो गए लेकिन कुछ देर बाद उन्हें न जाने क्या सूझा और वह बैठ गए। इमरान जब बैठे दो पुतिन वहां नहीं पहुंचे थे। जब पुतिन सम्मेलन हॉल में पहुंचे तो पीएम मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने खड़े होकर उनका स्‍वागत किया लेकिन इमरान खान बैठे रहे। उन्होंने पुतिन को देखा जरूर लेकिन वह खड़े नहीं हुए। इमरान के इस बर्ताव पर लोग अब सवाल उठा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ लोग कभी तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इमरान को अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का भी पता नहीं है।

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एससीओ का 19वां शिखर सम्मेलन चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। एससीओ चीन के नेतृत्व वाला 8 सदस्यों वाला आर्थिक और सुरक्षा समूह है। चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान इसके संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं। साल 2017 में भारत और पाकिस्तान को इसमें शामिल किया गया था। 

click me!